Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Arjun Patiala Box Office Collection Day 2 : Kriti Sanon और Diljit Dosanjh की फिल्म की सुस्त है चाल

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jul 2019 02:58 PM (IST)

    Arjun Patiala Box Office Collection Day 2 फिल्म में Kriti Sanon एक पत्रकार की भूमिका निभा में हैं और Diljit Dosanjh एक पुलिस वाले की भूमिका में हैंl ...और पढ़ें

    Arjun Patiala Box Office Collection Day 2 : Kriti Sanon और Diljit Dosanjh की फिल्म की सुस्त है चाल

    नई दिल्ली, जेएनएनl Arjun Patiala Box Office Collection Day 2 : फिल्म अभिनेत्री कृति सनन (Kriti Sanon),फिल्म अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और हास्य कलाकार वरुण शर्मा (Varun Sharma) अभिनीत फिल्म अर्जुन पटियाला अपने रिलीज के दूसरे दिन मात्र डेढ़ करोड रुपए का व्यापार बॉक्स ऑफिस पर कर पाई हैl पहले दिन इस फिल्म में सवा करोड रुपए का व्यापार किया थाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके चलते 2 दिनों में इस फिल्म की कुल कमाई 2.75 करोड़ की ही हो पाई हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #ArjunPatiala - India ki 245th policewaali picture ab aapki nazdeeki cinemagharo mein! Book tickets now: https://bookmy.show/ArjunPatiala

    A post shared by Kriti (@kritisanon) on

    फिल्म के पहले दिन की कमाई ने ही फिल्म के दूसरे दिन का ट्रेंड सेट कर दिया थाl इसके चलते दूसरे दिन इतना कम व्यापार होने के चलते किसी को कोई अचंभा नहीं हैl

    इस फिल्म के बारे में बताते हुए दिलजीत ने कहा था,’मैं मानता हूं कि कॉमेडी बहुत ही कठिन विषय हैl लोगों को हंसाना कोई सरल काम नहीं हैl लिखा हुआ साहित्य, कहानी और परिस्थिति बहुत मायने रखती हैl पंजाबी फिल्मों में मैं अपने इनपुट भी देता रहता हूंl हिंदी में मैं ऐसा नहीं कर पाताl हिंदी पर मेरा अच्छा प्रभाव नहीं हैl पंजाबी के कुछ डायलॉग मैं अपने अंदाज में बोल कर उन्हें मजाकिया बना सकता हूंl हिंदी में जो मुझे कहा जाता है, मैं वही करता हूंl हिंदी में मैंने कभी कॉमेडी भी नहीं की हैl इसके चलते मैंने ऐसा करने का निर्णय लिया थाl फिल्म के निर्माताओं ने इसके पहले भी कई शानदार फिल्में बनाई हैं और मुझे मात्र 2 मिनट लगते हैं किसी भी कहानी को हां या ना कहने में, मैंने इस फिल्म को करने के लिए मात्र 2 मिनट में हा कर दिया थाl’

    यह भी पढ़ें: Super 30 Box Office Collection Day 16: Hrithik Roshan की फिल्म कमाई के मामले में भी निकली सुपर

    अर्जुन पटियाला में कृति सनन एक पत्रकार की भूमिका निभा रही  हैं और दिलजीत दोसांझ एक पुलिस वाले की भूमिका में हैंl

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप