Arjun Patiala Box Office Collection Day 2 : Kriti Sanon और Diljit Dosanjh की फिल्म की सुस्त है चाल
Arjun Patiala Box Office Collection Day 2 फिल्म में Kriti Sanon एक पत्रकार की भूमिका निभा में हैं और Diljit Dosanjh एक पुलिस वाले की भूमिका में हैंl ...और पढ़ें
नई दिल्ली, जेएनएनl Arjun Patiala Box Office Collection Day 2 : फिल्म अभिनेत्री कृति सनन (Kriti Sanon),फिल्म अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और हास्य कलाकार वरुण शर्मा (Varun Sharma) अभिनीत फिल्म अर्जुन पटियाला अपने रिलीज के दूसरे दिन मात्र डेढ़ करोड रुपए का व्यापार बॉक्स ऑफिस पर कर पाई हैl पहले दिन इस फिल्म में सवा करोड रुपए का व्यापार किया थाl
इसके चलते 2 दिनों में इस फिल्म की कुल कमाई 2.75 करोड़ की ही हो पाई हैl
View this post on Instagram
फिल्म के पहले दिन की कमाई ने ही फिल्म के दूसरे दिन का ट्रेंड सेट कर दिया थाl इसके चलते दूसरे दिन इतना कम व्यापार होने के चलते किसी को कोई अचंभा नहीं हैl
इस फिल्म के बारे में बताते हुए दिलजीत ने कहा था,’मैं मानता हूं कि कॉमेडी बहुत ही कठिन विषय हैl लोगों को हंसाना कोई सरल काम नहीं हैl लिखा हुआ साहित्य, कहानी और परिस्थिति बहुत मायने रखती हैl पंजाबी फिल्मों में मैं अपने इनपुट भी देता रहता हूंl हिंदी में मैं ऐसा नहीं कर पाताl हिंदी पर मेरा अच्छा प्रभाव नहीं हैl पंजाबी के कुछ डायलॉग मैं अपने अंदाज में बोल कर उन्हें मजाकिया बना सकता हूंl हिंदी में जो मुझे कहा जाता है, मैं वही करता हूंl हिंदी में मैंने कभी कॉमेडी भी नहीं की हैl इसके चलते मैंने ऐसा करने का निर्णय लिया थाl फिल्म के निर्माताओं ने इसके पहले भी कई शानदार फिल्में बनाई हैं और मुझे मात्र 2 मिनट लगते हैं किसी भी कहानी को हां या ना कहने में, मैंने इस फिल्म को करने के लिए मात्र 2 मिनट में हा कर दिया थाl’
यह भी पढ़ें: Super 30 Box Office Collection Day 16: Hrithik Roshan की फिल्म कमाई के मामले में भी निकली सुपर
अर्जुन पटियाला में कृति सनन एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं और दिलजीत दोसांझ एक पुलिस वाले की भूमिका में हैंl
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।