पापा Aamir Khan की फिल्म से रिजेक्ट हुए थे Junaid, इस एक्टर ने किया था रिप्लेस
Junaid Khan Rejected From Aamir Khan Film आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने फिल्म महाराज से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने डायरेक्ट और आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं जुनैद अपने पिता आमिर खान की फिल्म से ही डेब्यू करने वाले थे उन्होंने ऑडिशन भी दिया लेकिन वे रिजेक्ट हो गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के लाड़ले जुनैद खान ने फिल्म महाराज से सिनेमा जगत में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ और जयदीप अहलावत नजर आए थे। हालांकि जुनैद अपने पिता आमिर खान की एक खास फिल्म के जरिए अपना डेब्यू करने वाले थे। इस फिल्म के लीड रोल के लिए उन्होंने ऑडिशन भी दिया था लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया।
इस फिल्म के लिए दिया ऑडिशन
जुनैद ने आमिर खान प्रोडक्शन में बनी लापता लेडीज के लिए ऑडिशन दिया था। जिसे आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने डायरेक्ट किया था। जुनैद ने फिल्म में दीपक कुमार के रोल के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया था हालांकि किरण को लगा कि इस रोल के लिए स्पर्श श्रीवास्तव ज्यादा परफेक्ट हैं और आखिरकार यह रोल उन्हें ही मिला। हालांकि जुनैद इस बात से खफा नहीं हुए, उन्हें भी स्पर्श ही इस रोल के लिए सही लगे। उन्होंने खुद कहा था कि इस फैसले से उनके और किरण के रिश्ते में कोई खटास नहीं आई।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- रणबीर कपूर नहीं... अगर आज बनती Lagaan तो 750 करोड़ी फिल्म के इस एक्टर को Aamir Khan करते कास्ट
आमिर ने भी दिया था ऑडिशन
ना सिर्फ जुनैद इस फिल्म के लिए आमिर खान ने भी ऑडिशन दिया था। उन्होंने रवि किशन के पुलिस ऑफिसर वाले रोल के लिए ऑडिशन दिया था। लेकिन बाद में किरण और आमिर दोनों को ही इस भूमिका के लिए रवि परफेक्ट लगे और उन्होंने उन्हें ही इस किरदार के लिए साइन किया। आमिर ने खुद भी कहा था कि रवि इस किरदार के लिए हमें परफेक्ट लगे और मैं पीछे हट गया।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
ऑस्कर में गई थी लापता लेडीज
आमिर खान के प्रोडक्शन और किरण राव के डायरेक्शन में बनी लापता लेडीज भारत की ओर से ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री थी। फिल्म को क्रिटीक्स और दर्शकों दोनों से पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म की कहानी दो दुल्हनों के बारे में जिनकी रेल्वे स्टेशन पर अदला-बदली हो जाती है। जिनमें से एक अपने पति को ढूंढने में लग जाती है वहीं एक शादी के बंधन से मुक्त होकर अपनी आजादी के लिए संघर्ष करती है। फिल्म में घरेलू हिंसा, दहेज, रिश्वत, पुरानी रूढिवादी सोच और कानून कायदों जैसे सामाजिक मुद्दे उठाए गए थे।
जुनैद आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के बेटे हैं। आमिर और रीना 2002 में अलग हो गए थे और फिर आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी की थी हालांकि इन दोनों का भी 2021 में तलाक हो गया। अब आमिर गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।