Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गाने के बाद अब क्या 'बजाना' सीख रही है श्रद्धा कपूर ?

    By ManojEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2016 02:05 PM (IST)

    श्रद्धा के मुताबिक " बचपन में मैं पियानो बजाया करती थी लेकिन ये गिफ्ट मेरे लिए काफी स्पेशल हैं। इसे बजाने से आत्मा को सुकून मिलता है।" ...और पढ़ें

    मुंबई। अमरीका की सड़कों पर भले ही इस 'हाफ गर्ल फ्रेंड' की उंगलियां अपने प्रियतम के बालों से अठखेलियां करती हो लेकिन असल जिंदगी में श्रद्धा कपूर के हाथ इन दिनों तेजी से तोहफे में मिले म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट पर चल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगता है इन दिनों श्रद्धा कपूर पर म्यूजिकल ' की बोर्ड्स ' की बरसात हो रही है। उसे फरहान अख्तर की कंपनी से एक नहीं दो दो बोर्ड्स मिले हैं वो भी सीखने के लिए। दरअसल श्रद्धा कपूर अपनी अगली फिल्म ' रॉक ऑन -2 ' में मैजिक म्यूजिक बैंड का हिस्सा बनी है। अब शूटिंग हो या प्रमोशन श्रद्धा को रीयल तो दिखना ही पडेगा। वैसे संगीत घराने से होने के कारण उनमें म्यूजिक के सारे गुण तो पहले से ही मौजूद है और 'तेरी गलियां...' के जिरए वो अपना सिंगिंग टैलेंट साबित भी कर चुकी हैं लेकिन इस बार गाना नहीं बजाना है और इस कारण रॉक ऑन -२ के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर की कंपनी की तरफ से श्रद्धा को दो की बोर्डस भेजे गए हैं ताकि जमकर प्रैक्टिस हो सके।

    ...तो इस वजह से बदला था सोनू ने अपनी फिल्म का नाम

    बताते हैं कि श्रद्धा को अपने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट से इस कदर प्यार हो गया है कि जब वो घर पर होती है की बोर्ड्स उसके साथ ही रहता है और जब बाहर होती है तो घरवालों को की बोर्ड्स की पूरी देखभाल करने की सख्त हिदायत होती है। श्रद्धा के मुताबिक " बचपन में मैं पियानो बजाया करती थी लेकिन ये गिफ्ट मेरे लिए काफी स्पेशल हैं। इसे बजाने से आत्मा को सुकून मिलता है।"