Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nora Fatehi Viral Video: नोरा फतेही के गले लगकर फूट-फूटकर रोई फैन, लोगों ने इस कारण से एक्ट्रेस को किया ट्रोल

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Sat, 12 Nov 2022 12:46 AM (IST)

    Nora Fatehi Viral Video नोरा फतेही ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बनाई है। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    nora fatehi fan cries after hugging her social media users troll her for this reason. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Nora Fatehi Viral Video: नोरा फतेही ने बहुत ही कम समय में अपने डांस के बलबूते पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है। भले ही एक्टिंग की दुनिया में नोरा का जादू न चलता हो, लेकिन बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्में नोरा के स्पेशल डांस नंबर के बिना अधूरी हैं। नोरा ने हाल ही में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'थैंक गॉड' में एक स्पेशल मानिके गाना किया था। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक फैन नोरा के गले लगकर जोर-जोर से रोते हुए नजर आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने फैन को गले लगाकर नोरा ने करवाया चुप

    सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने हाल ही में नोरा फतेही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में नोरा फतेही की एक फैन उनसे मिलने के लिए झलक दिखला जा 10 के सेट के बाहर पहुंची। नोरा फतेही को देखकर वह फैन फफक-फफक कर रोने लगी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी इस गर्ल फैन को गले लगा लिया और उनसे उनका नाम पूछा। इसके बाद नोरा ने स्वीट जेस्चर दिखाते हुए वैनिटी वैन के बाहर खड़े होकर ही अपनी फैन के माथे पर प्यार से किस किया और साथ ही खड़े होकर अपनी प्रशंसक से ढेर सारी बातें की। नोरा का ये जेश्चर कुछ फैंस को काफी पसंद आया, लेकिन इस कारण की वजह से वह ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गईं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    नोरा फतेही को लोगों ने इस वजह से किया ट्रोल

    सोशल मीडिया पर नोरा फतेही के फैन के प्रति इस प्यार भरे जेश्चर के लिए लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये सेट पर तो इतना फूट-फूटकर रोते हैं, अब एक फैन इनके सामने रो रहा है, तो उनकी आंखों में एक आंसू भी नहीं है'। कुछ यूजर्स तो फैन के आंसूओं को ही नकली बताते हुए नजर आए और उनका मजाक उड़ाया। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये बहुत अच्छा है, लेकिन मैं ये जानना चाहता हूं कि इतना ज्यादा किसे रोना आता है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'वाह क्या एक्टिंग है, वाह क्या एक्टिंग है'।

    यह भी पढ़ें: Jhalak Dikhhla Jaa 10: तब्बू ने अचानक ही रखा मनीष पॉल के गले पर चाकू, माधुरी और नोरा के डर के मारे छूटे पसीने

    यह भी पढ़ें: Jhalak Dikhhla Jaa 10: डांस रियलिटी शो से दो कंटेस्टेंट का एक साथ पत्ता साफ, हुआ डबल एविक्शन