Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nora Fatehi के करीबी का हुआ निधन, एयरपोर्ट पर रोती दिखीं अभिनेत्री?

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 08:30 PM (IST)

    Nora Fatehi Family Member Died बी टाउन एक्ट्रेस नोरा फतेही को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जो इस बारे में आशंका जता रहा है कि उनके किसी करीबी का निधन हो गया है। नोरा का रोते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    नोरा फतेही पर टूटा दुखों का पहाड़ (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस से अपनी जर्नी शुरू करने वालीं अदाकारा नोरा फतेही आज के समय में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं। मौजूदा समय में नोरा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर उनके फैंस का दिल टूट सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर नोरा का एक लेटेस्ट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोती हईं दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा उनका एक पोस्ट किसी करीबी के निधन की आशंका जता रहा है। आइए पूरा मामला क्या है इस लेख में जानते हैं। 

    नोरा पर तोड़ा दुखों का पहाड़

    अपने ग्लैमर्स लुक और किलर डांस को लेकर नोरा फतेही को काफी जाना जाता है। उनके चाहने वालों की तादाद भी काफी ज्यादा है, जिनकी चिंता नोरा के लेटेस्ट पोस्ट ने बढ़ा दी है। दरअसल नोरा फतेही ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उर्दू भाषा में ''इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैहि राजिऊन'' लिखा है। 

    ये भी पढ़ें- Nora Fatehi: 'मुझे इस पर गर्व है', प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर नोरा फतेही ने कह दी ये बात

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इसका मतलब इस्लाम धर्म में किसी व्यक्ति के मर जाने के बाद बोले जाने वाले वाक्य से है। नोरा के इस पोस्ट के अलावा सोशल मीडिया पर उनका एक लेटेस्ट वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह रोतीं हुई नजर आ रही हैं। इन सब को मद्देनजर रखते हुए ये कथित तौर पर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं न कहीं अभिनेत्री के किसी करीबी का निधन हो गया है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

    हालांकि, देहांत किस का हुआ इस मामले की अभी पुख्ता जानकारी सामने आना बाकी है। नोरा फतेही की इंस्टा स्टोरी और एयरपोर्ट वीडियो को देखने के बाद फैंस की चिंता बढ़ गई है और वह अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को हिम्मत से काम लेने की सलाह दे रहे हैं। 

    बॉडीगार्ड की वजह से चर्चा में नोरा

    नोरा फतेही के जिस वीडियो के बारे में यहां जिक्र हो रहा है, उसमें एक फैन रोती-बिलखती नोरा के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता हुआ नजर आता है, जिसे एक्ट्रेस का बॉडीगार्ड धक्का मारते हुए दिखाई दे रहा है। इस मामले की वजह से भी नोरा चर्चा विषय बन गई हैं। 

    ये भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका! FIR रद्द करने की याचिका हुई खारिज