Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने इस काम में कटरीना और आलिया को छोड़ा पीछे

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 13 Dec 2016 01:47 PM (IST)

    तीसरा स्थान टीवी सीरियल 'जवाई राजा' में रोशनी खुराना का किरदार निभाने वाली निया शर्मा को मिला है। फोर्थ स्पॉट के लिए 'मधुबाला ' से फेमस हुई दृष्टि धाम ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। चार बार एशिया की सबसे सेक्सी महिला होने का ख़िताब जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा को इस साल मायूसी हाथ लगी है और दीपिका पादुकोण अब सेक्सिएस्ट एशियन वूमेन बन गई हैं। लेकिन सबसे तगड़ा झटका दिया है टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने जिन्होंने कटरीना कैफ और आलिया भट्ट जैसी दिग्गजों को पीछे छोड़ कर तीसरा स्थान हासिल किया ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटिश वीकली न्यूजपेपर ईस्टर्न आई के कराये गए यू के पोल में इस बार लोगों ने दीपिका पादुकोण को सेक्सीएस्ट एशियन वूमेन के लिए भर भर कर वोट दिए और ये खिताब उनके नाम हो गया। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने खिताब चार बार जीत चुकी हैं। प्रियंका इस पोल में दूसरे स्थान पर आईं लेकिन इसके बाद के दो नाम सबसे ज़्यादा चौकाने वाले रहे हैं। तीसरा स्थान टीवी सीरियल 'जवाई राजा' में रोशनी खुराना का किरदार निभाने वाली निया शर्मा को मिला है , जो इन दिनों कॉमेडी नाइट बचाओ ताज़ा में भी दिखती हैं। फोर्थ स्पॉट भी टीवी की अभिनेत्री के ही नाम रहा है जिसके लिए 'मधुबाला ' से फेमस हुई दृष्टि धामी को चुना गया है। दृष्टि आजकल ' परदेस में है मेरा दिल ' में काम कर रही हैं।

    Video : रितिक रोशन को मिली नई शक्ति , बिना देखे भी कर लेते हैं ये काम

    इस पोल में आलिया भट्ट ने पांचवा , कटरीना कैफ ने सातवां , सोनम कपूर ने आठवां और गौहर खान ने दसवां स्थान हासिल किया है। पाकिस्तानी अभिनेत्री और फिल्म रईस में शाहरुख़ खान की हीरोइन माहिरा खान नवे नंबर पर रहीं। इस लिस्ट में सबसे काम उम्र की अभिनेत्री सीरियल स्वरागिनी की हेली शाह हैं , जिनका नंबर 31वां रहा।

    विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को मिला 2016 का सबसे बड़ा तोहफा !

    दरअसल दीपिका और प्रियंका बॉलीवुड की ऐसी दो अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने हाल के वर्षों में अपने करियर में एक्सट्रीयम जम्प किया है। अमरीकी टीवी शो और हॉलीवुड की फिल्म से जहां प्रियंका ने विदेशों में झंडे गाड़े और कई अवॉर्ड अपने नाम किये वहीं मस्तानी दीपिका भी अपने हॉलीवुड आगाज़ के लिए तैयार हैं।