Cannes 2025 में लापता लेडीज की Nitanshi Goel का जलवा, बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस को दिया ट्रिब्यूट
कान्स 2025 में लापता लेडीज से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) ने डेब्यू किया। रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस का जलवा देखने को मिला। नितांशी ने अपनी लुक को स्पेशल बनाया। खास बात यह है कि कान्स लुक के जरिए उन्होंने बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया पर कान्स से उनका लुक खूब वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे प्रसिद्ध फैशन फेस्टिवल कान्स में दुनियाभर के सितारे अपने लुक से रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड सितारों की धूम भी कान्स 2025 में देखने को मिली है। शाह रुख खान से लेकर कियारा आडवाणी ने कान्स में डेब्यू किया, तो कुछ सितारों ने अपनी आउटफिट से सभी का ध्यान खींच लिया। अब लापता लेडीज में नजर आई एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने अपनी लुक से सभी को इंप्रेस कर दिया है।
कान्स ऐसा फैशन फेस्टिवल है, जिसमें डिजाइनर की आउटफिट के जरिए स्टार्स कुछ खास रिप्रेजेंट करते हैं। नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) कान्स के रेड कार्पेट पर नजर आईं। इस दौरान उनकी लुक तारीफ के काबिल लगी, लेकिन सभी का फोकस उनकी चोटी पर चला गया। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी हेयर स्टाइल को थोड़ा स्पेशल रखा था। अभिनेत्री की चोटी पर बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस की झलक देखने को मिली।
ये भी पढ़ें- रैंप वॉक के बीच Nitanshi Goel ने अचानक किए Hema Malini के चरण स्पर्श, ड्रीम गर्ल की इस बात से खफा हुए लोग
नितांशी ने दिग्गज एक्ट्रेस को किया ट्रिब्यूट
प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में नितांशी ने अपनी लुक को स्पेशल बनाने के साथ ही, बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी। किरण राव की लापता लेडीज की लीड एक्ट्रेस नितांशी की लुक का मुख्य आकर्षण उनकी शानदार मोती से बनी हेयर एक्सेसरी थी। इसमें मोतियों के बीच छोटे-छोटे तस्वीरों के फ्रेम देखने को मिले। बता दें कि एक्ट्रेस के हेयर स्टाइल में मधुबाला, रेखा, श्रीदेवी, हेमा मालिनी, वहीदा रहमान और नूतन जैसी आठ दिग्गज एक्ट्रेस की फोटो लगी हुई थीं।
Photo Credit- Instagram
नितांशी की आउटफिट के बारे में विस्तार से बात करें, तो उन्होंने कान्स में अपने डेब्यू के लिए प्री-ड्रेप्ड आइवरी साड़ी पहनी थी। साड़ी की कढ़ाई और कुछ स्पेशल वर्क ने सभी का ध्यान खींच लिया। एक्ट्रेस की इस साड़ी का ब्लाउज मोतियों और मनकों के साथ बना हुआ था। अभिनेत्री ने एक्सेसरीज को कम से कम रखा, उन्होंने इयररिंग भी साड़ी के साथ मैच करके कैरी किए। सोशल मीडिया पर कान्स से उनका लुक वायरल हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।