Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैंप वॉक के बीच Nitanshi Goel ने अचानक किए Hema Malini के चरण स्पर्श, ड्रीम गर्ल की इस बात से खफा हुए लोग

    लापता लेडीज की फूलकुमारी इस वक्त अपने करियर के सबसे अच्छे फेज में हैं। टीवी से करियर की शुरुआत करने वाली नितांशी गोयल फैंस की फेवरेट बन चुकी हैं। एक्टिंग से ज्यादा लोग उनके व्यवहार की वजह से उन्हें पसंद करते हैं। हाल ही में रैंप वॉक के दौरान नितांशी ने हेमा मालिनी के पास जाकर कुछ ऐसा किया जिसने सभी का दिल जीत लिया।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 11 Apr 2025 11:47 AM (IST)
    Hero Image
    लापता लेडीज की फूलकुमारी ने छुए हेमा मालिनी के पैर/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक चांस ही कभी-कभी आपकी किस्मत बदल सकता है। ये सच हुआ है 17 साल की नितांशी गोयल की जिंदगी में। किरण राव के निर्देशन में बनी 'लापता लेडीज' में 'फूलकुमारी' का किरदार निभाकर हर किसी नितांशी ने फैंस के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है। इस फिल्म ने उनके लिए न सिर्फ बॉलीवुड के दरवाजे खोले हैं, बल्कि बड़े-बड़े सितारे भी उनके अभिनय के कायल हो गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म में तो उनके किरदार की खूब चर्चा हुई ही, लेकिन इसी के साथ जिस तरह से नितांशी असल जिंदगी में हैं, उसकी वजह से भी वह सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में 17 साल की इस अभिनेत्री ने रैंप वॉक करते हुए जिस तरह से दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी और सुष्मिता सेन को सम्मान दिया, उसने लोगों का दिल जीत लिया। हालांकि, शोले की 'बसंती' के बर्ताव ने लोगों को थोड़ा खफा जरूर कर दिया है। 

    रैंप वॉक बीच में छोड़कर नितांशी ने छुए पैर 

    नितांशी गोयल का हाल ही में एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे इंस्टेंट बॉलीवुड ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में नितांशी रैंप पर वॉक कर रही हैं, तभी अचानक उन्होंने शो देखने आए लोगों में फ्रंट रो में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी को बैठे हुए देखा। नितांशी तुरंत ड्रीम गर्ल के पास गईं और झुककर उनके पैर छुए। हेमा मालिनी भी नितांशी को मुस्कुरा कर ग्रीट करती दिखीं। 

    यह भी पढ़ें: 'मैं बनूंगी शोले की बसंती...' लापता लेडीज की Nitanshi ने बताया कैसी होगी उनकी होली, क्या है अन्य कलाकारों की राय?

    इसके बाद नितांशी पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के पास गईं और उन्हें नमस्ते किया। आर्या एक्ट्रेस ने भी खड़े होकर 'लापता लेडीज' एक्ट्रेस को ग्रीट किया, उनसे गले मिलीं और उनके कानों में कुछ कहा। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    हेमा मालिनी के इस एटीट्यूड से यूजर्स को हुई दिक्कत

    इस वीडियो को देखने के बाद जहां लोग नितांशी गोयल के संस्कारों की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हेमा मालिनी और सुष्मिता सेन की तुलना लोगों ने शुरू कर दी है। एक यूजर ने लिखा, "कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है कि हेमा जी में बहुत ही एटीट्यूड है"।

    दूसरे यूजर ने लिखा, "सुष्मिता को देखो, इसे कहते हैं इज्जत के बदले सामने वाले को रिस्पेक्ट देना। ड्रीम गर्ल अपने जमाने की होंगी, मुझे तब भी ये नहीं पसंद थीं"। 

    एक और अन्य यूजर ने लिखा, "ये होते हैं संस्कार, नेपो किड तो एक फिल्म कर लेते हैं और खुद को पता ही नहीं क्या समझने लगते हैं"। 

    यह भी पढ़ें: Alia Bhatt और Katrina Kaif को पछाड़ कर 17 साल की अभिनेत्री निकली आगे, IIFA 2025 में जीता बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब