Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं 17 साल की Nitanshi Goel, Alia Bhatt को भी दी पटखनी, भगवान कृष्ण के प्रवचन से जीत चुकी हैं दिल

    इस वक्त हर किसी की जुबान पर लापता लेडीज में फूल कुमारी का किरदार अदा करने वाली अभिनेत्री नितांशी गोयल का नाम है। उन्होंने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कटरीना कैफ जैसी अभिनेत्रियों को पीछे छोड़कर IIFA 2025 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है। कौन हैं नितांशी गोयल जिनके कृष्ण प्रवचन से मुस्कुरा उठे थे फैंस चलिए जानते हैं

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 11 Mar 2025 05:15 PM (IST)
    Hero Image
    कौन हैं नितांशी गोयल जिन्होंने लापता लेडीज से जीता सबका दिल/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लापता लेडीज साल 2024 की उन फिल्मों में से है, जिन्हें समीक्षकों की सराहना के साथ-साथ दर्शकों का भी खूब प्यार मिला। आमिर खान (Aamir Khan) की एक्स वाइफ किरण राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी दो ऐसी दुल्हन की हैं, जिनकी ट्रेन में अपने ससुराल में जाते हुए अदला-बदली हो जाती है। 'लापता लेडीज' में नितांशी गोयल ने 'फूल कुमारी' और प्रतिभा रांता ने 'जया त्रिपाठी सिंह' का किरदार अदा किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लापता लेडीज' को मेकर्स की तरफ से ऑस्कर के लिए भी भेजा गया था, लेकिन वहां फिल्म शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाई, लेकिन कहते हैं न देर से ही सही मेहनत रंग जरूर लाती है। ऑस्कर में भले ही ये फिल्म नहीं शामिल हो पाई, लेकिन इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड (IIFA 2025) में 'लापता लेडीज' में मुख्य भूमिका निभाने वाली 17 साल की फूल कुमारी उर्फ नितांशी गोयल ने आलिया भट्ट समेत कई बड़ी हसीनाओं को पीछे छोड़ते हुए 'बेस्ट एक्ट्रेस' का खिताब जीता है। कौन हैं नितांशी गोयल, जिनका इससे पहले कृष्ण प्रवचन कहते हुए हो चुका है वीडियो वायरल और सोशल मीडिया पर हैं वह कितनी पॉपुलर, जानेंगे हर डिटेल अपने इस आर्टिकल में: 

    कौन हैं लापता लेडीज फेम नितांशी गोयल? 

    नितांशी गोयल का जन्म 12 जून 2007 में नोएडा उत्तर प्रदेश में हुआ था। बचपन से ही एक्टिंग में दिलचस्पी होने की वजह से वह अपने पिता नितिन गोयल और मां राशि गोयल के साथ मुंबई शिफ्ट हो गई थीं। अपनी स्कूलिंग पूरी करने के साथ-साथ नितांशी बचपन से ही अपने सपने को पूरा करने में जुट गईं।

    यह भी पढ़ें: Laapataa Ladies: फूल कुमारी के एक सीन ने Kiran Rao को कर दिया था इमोशनल, नितांशी गोयल ने बताया रोचक किस्सा

    उन्होंने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड मॉडल के रूप में की। वह कई फैशन शो और विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। साल 2015 में नितांशी ने 'मिस पेंटलून जूनियर फैशन आइकॉन' का खिताब भी जीता। 

    NITANSHI GOEL

    Photo Credit- Instagram 

    टीवी की दुनिया में कमा चुकी हैं खूब नाम

    बॉलीवुड में अपने कदम जमाने से पहले नितांशी गोयल टेलीविजन की दुनिया में भी खूब नाम कमा चुकी हैं। उन्होंने बतौर चाइल्ड साल 2016 में टीवी शो 'इश्कबाज' में यंग अनिका का रोल अदा किया था। इसके बाद वह नागार्जुन: एक योद्धा, थपकी प्यार की, कर्मफल दाता शनि, पेशवा बाजीराव, डायन, लव स्लीप रिपीट और इनसाइड एड्ज जैसे शोज में काम किया। 

    लापता लेडीज से पहले इंस्टाग्राम पर कृष्ण के वीडियो से हुई थी फेमस

    चाइल्ड एक्ट्रेस होने की वजह से नितांशी काफी कम उम्र से सोशल मीडिया पर लोगों से जुड़ी हुई हैं। वह कई रील्स बनाती हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं। उनकी भगवान कृष्ण के प्रवचन बोलते हुए दो वीडियो बहुत ही वायरल हुए थे। पहली वीडियो में उन्होंने मोर पंख हाथ में पकड़ा हुआ है और कहती हैं 'श्री कृष्ण कहते हैं हर समस्या के साथ उसका समाधान भी जरूर मिलता है'।

    View this post on Instagram

    A post shared by 𝐍itanshi Goel (@nitanshigoelofficial)

    दूसरे वीडियो में वह कहती हैं, 'देर से ही सही मिलेगा जरूर, जो आप चाहते हो, क्योंकि मुरली वाले के घर देर है अंधेर नहीं'। उनकी ये दोनों ही वीडियो खूब वायरल हुई थी, जिसमें उनकी आवाज ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया था। 17 साल की नितांशी के इंस्टाग्राम पर 17 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by 𝐍itanshi Goel (@nitanshigoelofficial)

    लापता लेडीज के अलावा अजय देवगन के साथ भी कर चुकी हैं काम

    किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' में फूल कुमारी का किरदार अदा करने से पहले नितांशी गोयल अजय देवगन की 2024 में रिलीज फिल्म 'मैदान' में भी काम कर चुकी हैं, जिसमें उन्होंने सीरत का किरदार निभाया था। 

    कम उम्र में जीत चुकी हैं ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड

    कहते हैं उम्र से टैलेंट को नहीं मापा जाता और ये बात सच की है नितांशी गोयल ने, जिन्होंने अपने छोटे से करियर में चार अलग-अलग अवॉर्ड जीते। साल 2021 में उन्हें 'आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड' में टीन एक्ट्रेस ऑफ द ईयर और ब्रेकआउट स्टार फीमेल का अवॉर्ड मिला था। इसके बाद IMDB ने उन्हें ब्रेकआउट स्टार के अवॉर्ड से सम्मानित  किया था। अब हाल ही में वह आईफा जीतने वाली सबसे यंग एक्ट्रेस भी बन चुकी हैं। 

    यह भी पढ़ें: Laapataa Ladies में ये किरदार निभाना चाहते थे आमिर खान, ऑडिशन के बाद Kiran Rao ने कर दिया था रिजेक्ट