Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Laapataa Ladies: फूल कुमारी के एक सीन ने Kiran Rao को कर दिया था इमोशनल, नितांशी गोयल ने बताया रोचक किस्सा

    किरण राव (Kiran Rao) की निर्देशित फिल्म लापता लेडीज को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। ऑस्कर 2025 के लिए भी फिल्म को भेजा गया था लेकन यह रेस से बाहर हो गई थी। इस मूवी में फूल कुमारी का किरदार भी सभी को पसंद आया। अब इसमें काम करने वाली एक्ट्रेस नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) ने एक रोचक किस्सा सुनाया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 30 Dec 2024 02:51 PM (IST)
    Hero Image
    नितांशी गोयल ने इस सीन से सभी को कर दिया था इमोशनल (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किरण राव (Kiran Rao) की निर्देशित फिल्म लापता लेडीज की चर्चा बीते दिनों से काफी ज्यादा चल रही है। दो महिलाओं के ट्रेन में बदल जाने की स्टोरी को मूवी में बेहतरीन ढंग से दिखाया गया, जिसे लोगों ने पसंद भी किया। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म को ऑस्कर 2025 के लिए भेजा गया था। हालांकि, बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में लापता लेडीज अपनी जगह नहीं बना पाई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म में फूल कुमारी का किरदार एक्ट्रेस नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) ने अदा किया है। इस किरदार को निभाते हुए उन्होंने मासूमियत से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक्टिंग के जरिए उन्होंने अपनी खास पहचान कायम की है। हाल ही में नितांशी गोयल ने लापता लेडीज फिल्म के एक सीन का किस्सा सुनाया है, जिसने सभी को इमोशनल कर दिया था।

    लापता लेडीज के इस सीन में हुआ था बदलाव

    फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत करते हुए एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने किरण राव निर्देशित फिल्म का एक रोचक किस्सा याद किया। उन्होंने बताया कि फिल्म का एक महत्वपूर्ण सीन पूरी तरह से बदला गया था, जो स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था। यह सीन रेलवे स्टेशन के सार्वजनिक शौचालय में फूल कुमारी के रोने का था।

    ये भी पढ़ें- Laapataa Ladies के ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर होने पर पहली बार आया Kiran Rao का रिएक्शन, इमोशनल पोस्ट छू लेगा दिल

    Photo Credit- Instagram

    नितांशी ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने खुद किरण राव को रेलवे स्टेशन के टॉयलेट में रोने वाले सीन का सुझाव दिया था। एक्ट्रेस का कहना है कि फूल कुमारी के किरदार को कमजोर पड़ता हुआ दिखाने के लिए ऐसा जरूरी था। मशहूर डायरेक्टर किरण ने भी उन्हें ऐसा करने से नहीं रोका और सीन बेहतरीन ढंग से शूट किया गया।

    फिल्म की पूरी टीम इमोशनल हो गई थी

    नितांशी ने फूल कुमारी के रोने वाले सीन को इमोशनल तरीके से परफॉर्म किया। उन्होंने जानकारी दी कि इस सीन के शूट होने के बाद फिल्म की पूरी टीम इमोशनल हो गई थीं। सेट पर मौजूद ज्यादातर लोग तालियां बजाते हुए रो पड़े थे। आमतौर पर ऐसा उस स्थिति में होता है, जब पर्दे पर दिखाए गए सीन से दर्शक भावनात्मक तौर पर जुड़ जाते हैं।

    Photo Credit- Instagram

    नितांशी गोयल इन सीरीज और शो में कर चुकी हैं काम

    सिल्वर स्क्रीन पर शुरुआत करने से पहले नितांशी गोयल कई टीवी शोज और सीरीज में काम कर चुकी हैं। इनके जरिए उन्होंने लोगों के बीच पहचान भी हासिल की, लेकिन फूल कुमारी के किरदार से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। एक्ट्रेस के पॉपुलर प्रोजेक्ट में थपकी प्यार की, पेशवा बाजीराव और इनसाइड एज 2 का नाम शामिल है।

    ये भी पढ़ें- Oscars 2025 से बाहर हुई Laapataa Ladies तो भड़क गए Hansal Mehta, बोले- 'च्वॉइस ही गलती...'