Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oscars 2025 से बाहर हुई Laapataa Ladies तो भड़क गए Hansal Mehta, बोले- 'च्वॉइस ही गलती...'

    Laapataa Ladies Oscars 2025 किरण राव के निर्देशन में बनी लापता लेडीज अब ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है। इस खबर से कई सिनेमा प्रेमियों का दिल टूट गया है। इस बीच कई हिट फिल्मों और सीरीज बनाने वाले हसंल मेहता ने एफएफआई पर तंज कसते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। आइए बताते हैं क्या बोले मशहूर निर्देशक...

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Wed, 18 Dec 2024 02:27 PM (IST)
    Hero Image
    हंसल मेहता ने एफएफआई को किया टारगेट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट  डेस्क, नई दिल्ली। Hansal Mehta reacts to Laapata Ladies Oscars 2025: फिल्मकार हंसल मेहता फिल्मों के साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। अक्सर ही सिनेमा जगत से जुड़ी खबरों पर डायरेक्टर अपनी राय रखते रहते हैं। 18 दिसंबर की सुबह उन्होंने ऑस्कर 2025 की रेस से किरण राव और आमिर खान की फिल्म ‘लापता लेडीज’ के बाहर होते ही एक ट्वीट पोस्ट किया जो मिनटों में हर जगह वायरल हो गया है। आइए जानते हैं ऐसा उन्होंने क्या कह दिया हर तरफ बस उन्ही की चर्चा हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हंसल मेहता के निशाने पर आया FFI

    जैसा की आप जानते हैं ‘लापता लेडीज’ को इस साल बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। लेकिन टॉप 15 में आमिर खान की ये फिल्म अपनी जगह बनाने में नाकाम हो गई है। अब फिल्ममेकर ने तंज कसते हुए एफएफआई पर निशाना साधा है।

    Photo Credit- X

    उन्होंने 'स्ट्राइक रेट और साल दर साल फिल्मों के चयन' को क्रिटिसाइज किया है। हंसल ने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसे फिर से कर दिखाया! उनका स्ट्राइक रेट और साल दर साल फिल्मों का चयन बेहतरीन है।'

    हंसल मेहता के पोस्ट पर यूजर्स का कमेंट

    हंसल ने अपने ट्वीट में आगे बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की लिस्ट में शामिल 15 फिल्मों की एक लिस्ट शेयर की थी। वो इस पोस्ट से एफएफआई की सिलेक्शन पर सवाल उठाने की कोशिश कर रहे थे। सोशल मीडिया पर हंसल मेहता की पोस्ट पर लोगों में अलग अलग राय बंट गई है। कुछ लोग उन्हें इस बात के लिए सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इंडियन फिल्म्स लापता।' 

    View this post on Instagram

    A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

    ये भी पढ़ें- Oscars 2025: छन से टूटा Aamir Khan का सपना, ऑस्कर से बाहर हो गई किरण राव की फिल्म Laapataa Ladies

    लापता लेडीज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    1 मार्च को थिएटर में रिलीज हुई फिल्म लापता लेडीज ने बॉक्स ऑफिस पर 20.24 का कारोबार किया था। मूवी ने अपने पहले दिन 75 लाख से शुरुआत की थी। धीरे-धीरे आगे बढ़ती फिल्म ने दुनियाभर में 25.26 करोड़ तक का कलेक्शन किया था। लापता लेडीज आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म है।

    Photo Credit- Screenshot/Youtube

    इस फिल्म में रवि किशन ने पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी। वहीं नितांशी गोयल और प्रतिभा राणा फिल्म का लापता लेडीज थीं जिनके इर्द-गिर्द इसकी कहानी घूमती है। फिल्म की कहानी को लोगों ने काफी पसंद किया था।

    ये भी पढ़ें- Oscars 2025: लापता लेडीज के बाद भी नहीं टूटेगा भारत का ऑस्कर का सपना, क्यों रेस में बनी है संतोष?