Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oscars 2025: छन से टूटा Aamir Khan का सपना, ऑस्कर से बाहर हो गई किरण राव की फिल्म Laapataa Ladies

    1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म लापता लेडीज को दर्शकों का बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला था। इस फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया था। 23 सितंबर को इंडिया की तरफ से इस फिल्म को ऑस्कर 2025 में भेजने की घोषणा की गई थी। आमिर खान और किरण राव की फिल्म लापता लेडीज अब ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हो चुकी है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 18 Dec 2024 10:55 AM (IST)
    Hero Image
    ऑस्कर 2025 में नहीं मिली 'लापता लेडीज' को जगह/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान (Aamir Khan) एक तरफ जहां बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी एक्स वाइफ किरण राव मीनिंगफुल कंटेंट बनाने के लिए मशहूर हैं। इस साल मार्च के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'लापता लेडीज' को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों की भी काफी सराहना मिली थी। फिल्म ने काफी समय तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाकर रखी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो महिलाओं के ट्रेन में बदलने की इस साधारण सी कहानी ने लाखों लोगों के दिलों को छुआ। इस फिल्म को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ऑस्कर 2025 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से भेजा गया था। हालांकि, ये फिल्म ऑस्कर 2025 में अपनी जगह बनाने में असफल रही। इस खबर से न सिर्फ आमिर खान और किरण राव निराश हैं, बल्कि 'लापता लेडीज' को ऑस्कर में देखने की चाह रखने वाले फैंस का दिल भी बुरी तरह टूट गया। 

    ऑस्कर 2025 में नहीं मिली लापता लेडीज को जगह 

    17 दिसंबर को ऑस्कर 2025 के लिए इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉटलिस्ट हुई 15 फिल्मों की एक लिस्ट शेयर की गई, जिसे वैरायटी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। ऑस्कर 2025 की इस लिस्ट में दूर-दूर तक किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' का नाम नहीं है। 

    लापता लेडीज भले ही इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में अपनी जगह बनाने में सफल न हुई हो, लेकिन यूके की तरफ से भेजी गई ब्रिटिश-इंडियन फिल्ममेकर संध्या सुरी की क्राइम ड्रामा  फिल्म 'संतोष' इस कैटेगरी अगले राउंड के लिए शॉट लिस्ट की गई है।

    यह भी पढ़ें: ऑस्कर के लिए तैयार किरण राव की लापता लेडीज, इंडियन शेफ ने न्यूयॉर्क में रखा स्पेशल इवेंट

    ऑस्कर 2025 इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में किन-किन फिल्मों ने अपनी जगह बनाई है, चलिए देखते हैं लिस्ट: 

    कंट्री 

    फिल्में 

    ब्राजील आई एम स्टिल हियर
    कनाडा यूनिवर्सल लैंग्वेज
    चेक गणराज्य वेव्स
    डेनमार्क द गर्ल विद द नीडल
    फ्रांस एमिलिया पेरेज
    जर्मनी द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग
    आइसलैंड टच
    आयरलैंड नीकैप
    इटली वर्मीग्लियो
    लातविया फ्लो
    नॉर्वे आर्मंड
    फिलिस्तीन फ्रॉम ग्राउंड जीरो
    सेनेगल डाहोमी
    थाईलैंड हाउ टू मेक मिलियन बिफोर ग्रैंड मां डाइज
    यूके संतोष

    बॉक्स ऑफिस पर लापता लेडीज ने की थी टोटल कितनी कमाई? 

    1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'लापता लेडीज'  ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 20.24 करोड़ की कमाई की थी। मूवी की ओपनिंग 75 लाख से हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई। दुनियाभर में मूवी की कमाई 25.26 करोड़ तक पहुंची थी।

    लापता लेडीज आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म है। इस फिल्म में रवि किशन ने जहां पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी। वहीं नितांशी गोयल और प्रतिभा राणा लॉस्ट लेडीज थीं। स्पर्श श्रीवास्तव जिन्होंने दीपक की भूमिका निभाई थी, उनके काम को भी काफी सराहा गया था। 

    यह भी पढ़ें: 160 पान खाकर रवि किशन बने 'इंस्पेक्टर श्याम मनोहर', Laapataa Ladies के Oscar जाने पर बोले-मेरी पान इंडिया फिल्म