Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब Deepika Padukone के मुंह पर को-स्टार ने फेंका पानी, एक्ट्रेस ने दिया था ऐसा रिएक्शन, नहीं होगा यकीन!

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 04:42 PM (IST)

    Deepika Padukone बी-टाउन की उम्दा अदाकारा हैं। बड़े पर्दे पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए मशहूर दीपिका रियल लाइफ में कैसी हैं? यह जानने के लिए बेताब रहते हैं। हाल ही में दीपिका की एक को-स्टार ने एक इंटरव्यू में अभिनेत्री के रिएक्शन के बारे में बताया है। एक बार को-स्टार ने उन पर गलती से पानी फेंक दिया था। जानिए फिर एक्ट्रेस ने कैसा रिएक्शन दिया था।

    Hero Image
    दीपिका पादुकोण के मुंह पर को-स्टार ने स्प्रे किया था पानी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण आज बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्री हैं। टॉप हीरोइनों की लिस्ट में शुमार करने से पहले उन्होंने इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है, लेकिन एटीट्यूड जरा भी नहीं है। यह हम नहीं, बल्कि उनकी को-स्टार नीलू कोहली (Nilu Kohli) ने कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीलू कोहली ने दीपिका पादुकोण के साथ 2010 में आई फिल्म ब्रेक के बाद (Break Ke Baad) में काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग मॉरिशस में भी हुई थी। नीलू कोहली ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है, जब उन्होंने गलती से अभिनेत्री के मुंह पर पानी फेंक दिया था।

    दीपिका पर को-स्टार ने स्प्रे किया था पानी

    ब्रेक के बाद शूटिंग के दौरान नीलू कोहली पहली बार दीपिका पादुकोण से मिली थीं और उनकी सुंदरता की कायल हो गई थीं। मगर उनकी पहली मुलाकात थोड़ी दिलचस्प और अजीब थी। दरअसल, एक बुके पर पानी स्प्रे करने के चक्कर में गलती से उन्होंने दीपिका के मुंह पर स्प्रे कर दिया था। तब जो एक्ट्रेस ने रिएक्शन दिया, उसका एक्ट्रेस ने खुलासा किया है।

    नीलू कोहली ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कहा, "हम मॉरीशस में ब्रेक के बाद की शूटिंग कर रहे थे और उस सीन में एक बहुत बड़ा गुलदस्ता था। शाम का समय था और गुलदस्ता धीरे-धीरे मुरझा रहा था। मैं पौधों के प्रति अपने प्रेम के कारण गुलदस्ते को पानी देने की कोशिश कर रही थी ताकि वह मुरझा न जाए। तभी अचानक एक आवाज आई, 'यह कौन है?'"

    यह भी पढ़ें- क्या Kangana Ranaut से सालों पहले किए वादे पर खरी उतरेंगी Deepika Padukone? वैलेंटाइन डे होगा बेहद खास

    दीपिका पादुकोण का था ऐसा रिएक्शन

    नीलू कोहली ने आगे बताया, "मैंने बगल में देखा तो पता चला कि दीपिका गुलदस्ते के दूसरी तरफ बैठी थीं और मैं जो पानी छिड़क रही थी, वह उनके चेहरे पर चला गया। मैं बहुत हैरान थी। वह वाकई बहुत खूबसूरत लग रही थीं लेकिन हां उसके बाद कुछ नहीं हुआ क्योंकि उन्हें एहसास हो गया कि मैं क्या कर रही थी और मैंने माफी मांगी और उन्होंने बुरा नहीं माना।"

    Nilu Kohli

    मालूम हो कि दानिश असलम निर्देशन ब्रेक के बाद मूवी में दीपिका पादुकोण के साथ लीड रोल में इमरान खान थे। फिल्म में शर्मिला टैगोर, शहाना गोस्वामी और लिलेट दुबे जैसे स्टार्स भी अहम भूमिका में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी। 

    यह भी पढ़ें- Deepika Padukone: पैपराजी से छिपकर जाया करतीं थीं थेरेपी सेशन, बोलीं- 'मैंने किसी को नहीं बताया...'

    comedy show banner
    comedy show banner