Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या Kangana Ranaut से सालों पहले किए वादे पर खरी उतरेंगी Deepika Padukone? वैलेंटाइन डे होगा बेहद खास

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 07:42 PM (IST)

    कंगना रनौत एक के बाद एक फील्ड में सफलता हासिल कर रही हैं। पर्दे पर कई सालों तक राज करने वाली क्वीन इस वक्त मंडी की सांसद के रूप में अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियों को संभाल रही हैं। इसके साथ ही अब वह एक कैफे की मालकिन भी बनने जा रही हैं। हालांकि इस बीच ही एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण को उनका पुराना वादा याद दिला दिया है।

    Hero Image
    दीपिका पादुकोण बनेंगी कंगना रनौत की गेस्ट/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंगना रनौत का बेधड़क अंदाज फैंस को उनका कायल बना देता है। बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा हो या फिर इंडस्ट्री की सच्चाई को उजागर करना, एक्ट्रेस अपने दिल की बात सबके सामने खुलकर रखती हैं। एक्टिंग में तो कंगना पहले से ही क्वीन थीं, लेकिन इस साल इमरजेंसी की रिलीज के साथ उन्होंने ये बता दिया कि अगर उन्हें मौका दिया जाए, तो वह निर्देशक की कमान भी बहुत ही अच्छे से संभाल सकती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु' जैसी फिल्मों की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेकर उन्हें हिट कराने वालीं कंगना रनौत मल्टीटास्कर हैं। बतौर एक्ट्रेस इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने के बाद एक्ट्रेस ने 'मणिकर्णिका फिल्म्स' नाम से खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला, जिसमें उन्होंने पहली फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' बनाई। इसके बाद उन्होंने बीते साल मंडी, हिमाचल प्रदेश से लोकसभा इलेक्शन में खड़ी हुईं, जहां उन्हें सफलता मिली। अलग-अलग फील्ड में सफलता हासिल करने वालीं कंगना रनौत ने अब फूड बिजनेस में भी अपना हाथ डाल दिया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में खुद का कैफे शुरू किया है। हालांकि, इस बीच ही उन्होंने दीपिका पादुकोण को उनका पुराना वादा भी याद दिला दिया है। 

    कंगना रनौत से पहाड़ों पर खोला अपना कैफे

    कंगना रनौत ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट अपने न्यू कैफे का बेहद ही प्यारा वीडियो शेयर करते हुए बताया कि आज उनका बचपन का सपना पूरा हो गया है। उन्होंने इस वीडियो भी फैंस को दिखाई।

    यह भी पढ़ें: जावेद अख्तर केस में कोर्ट ने दी Kangana Ranaut को आखिरी वॉर्निंग, जारी हो सकता है गैर-जमानती वारंट

    अपना खूबसूरत देसी अंदाज दिखाते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, "मेरा बचपन का सपना आज सच हो गया। हिमालय की गोद में मेरा एक छोटा सा कैफे खुल गया। पहाड़ों की कहानी, एक लव स्टोरी"। इस पोस्ट के साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फैंस को ये भी बता दिया कि उनके इस कैफे की ओपनिंग वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को होने वाली है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by The Mountain Story ( Restaurant ) (@themountainstorytms)

    कंगना रनौत से दीपिका पादुकोण ने सालों पहले किया था ये वादा?

    इस पोस्ट के साथ ही कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पुरानी याद भी ताजा की, जिसमें वह, दीपिका पादुकोण, विद्या बालन राउंड टेबल पर हैं और वहां एंकर ने उनसे ये सवाल किया कि 10 साल में आप खुद को क्या करते हुए देखना चाहते हैं, जिसके जवाब में दीपिका पादुकोण ने कहा कि वह यही करेंगी, जो कर रही हैं, लेकिन कंगना ने कहा,

    "मैं अपना खुद का छोटा सा रेस्तरां खोलना चाहती हूं, जिसमें दुनियाभर का मेन्यू हो, क्योंकि मैं हर जगह का खाना खा चुकी हूं और हर जगह की कुछ न कुछ खास रेसिपी हैं मेरे पास। मैं छोटा का खुद का कहीं कैफेट एरिया बनाना चाहती हूं"।

    Photo Credit- Instagram 

    कंगना रनौत की इस बात को सुनकर दीपिका पादुकोण ने कहा, "मैं आपकी सबसे पहली क्लाइंट बनूंगी"। अब इसी वादे को याद दिलाते हुए कंगना रनौत ने वीडियो शेयर कर दीपिका पादुकोण को टैग किया और लिखा, "अगर अपनी बातों पर अमल करने का कोई फेस है, तो वह मैं हूं..हा..हा.. दीपिका आप मेरी पहली क्लाइंट होनी चाहिए"। आपको बता दें कि कंगना रनौत दीपिका पादुकोण पर डिप्रेशन को लेकर ताना मार चुकी हैं, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पुराने गिले-शिकवे मिटाकर एक्ट्रेस क्वीन के न्यू कैफे की पहली क्लाइंट बनती हैं या नहीं"। 

    यह भी पढ़ें: Emergency के बाद इस बॉलीवुड एक्टर के साथ Kangana Ranaut दिखाएंगी तेवर, सेट से पहली तस्वीर की शेयर

    comedy show banner
    comedy show banner