Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Emergency के बाद इस बॉलीवुड एक्टर के साथ Kangana Ranaut दिखाएंगी तेवर, सेट से पहली तस्वीर की शेयर

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब एक बार फिर जोर-शोर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी में जुट गई हैं। लेटेस्ट मूवी इमरजेंसी (Emergency) की रिलीज के बाद कंगना ने अपनी आगामी फिल्म का एलान कर दिया है। वह अपनी नई फिल्म में किस बॉलीवुड एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी इसकी जानकारी भी सामने आ गई है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 27 Jan 2025 12:58 PM (IST)
    Hero Image
    कंगना रनौत ने अपनी आगामी फिल्म का किया एलान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बी-टाउन की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इंदिरा गांधी की छवि को उजागर करने के बाद अब जल्द ही एक नई भूमिका में नजर आने वाली हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपनी नई फिल्म का एलान कर दिया है, जिसमें वह एक बॉलीवुड एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई दिखेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनौत इन दिनों इमरजेंसी (Emergency) में नजर आ रही हैं। फिल्म में उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। मेन लीड के साथ कंगना ने निर्देशन का जिम्मा भी खुद के कंधों पर लिया है। इमरजेंसी की सफलता के बीच अब उन्होंने अपनी नई फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

    आर माधवन के साथ कर रहीं फिल्म

    कंगना रनौत ने 27 जनवरी को अपनी नई फिल्म को लेकर फैंस के बीच सारा सस्पेंस खत्म कर दिया है। भले ही एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म का नाम रिवील नहीं किया है, लेकिन उन्होंने यह बता दिया है कि वह किस बॉलीवुड एक्टर के साथ काम कर रही हैं। यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि कंगना के को-स्टार रह चुके आर माधवन (R Madhavan) हैं।

    Kangana Ranaut Upcoming Movie Glimpse - Instagram

    कंगना रनौत ने आगामी फिल्म के सेट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह क्लैप बोर्ड को फ्लॉन्ट कर रही हैं। क्लैप बोर्ड में फिल्म से जुड़ी कुछ डिटेल्स लिखी हैं। इसमें कंगना के अपोजिट एक्टर का नाम आर माधवन लिखा है। फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर विजय कर रहे हैं। वहीं, इसके प्रोड्यूसर आर. रविंद्रन हैं। माधवन और कंगना की फिल्म को Trident Arts के बैनर तले बनाया जा रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा- 

    फिल्म सेट पर होने से बेहतर और कुछ भी आनंदित नहीं है।

    यह भी पढ़ें- 'पूरी फिल्म में बस तैयार हो रही...' Kangana Ranaut ने फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण के रोल पर उठाए सवाल

    तनु वेड्स मनु 3 में भी होंगे आर माधवन?

    कंगना रनौत और आर माधवन की हिट फ्रेंचाइजी तनु वेड्स मनु के तीसरे पार्ट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। निर्देशक आनंद एल राय ने तो कन्फर्म कर दिया है कि तनु वेड्स मुन 3 बन रही है, लेकिन फिल्म में कंगना के अपोजिट आर माधवन रहेंगे या नहीं, यह अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है। तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु 2 के बाद तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। 

    यह भी पढ़ें- पंजाब में रिलीज नहीं होगी Kangana Ranaut की Emergency, SGPC के विरोध के बीच बड़ा फैसला