Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kiara Advani ने छोटे बेबी के साथ खास अंदाज में मनाया बर्थडे, सोशल मीडिया पर शेयर की सेलिब्रेशन की झलक

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 03:23 PM (IST)

    कियारा आडवाणी ने मां बनने के बाद पहली बार अपना लेटेस्ट जन्मदिन मनाया जोकि कई मायनों में खास था। अभिनेत्री ने शुक्रवार सुबह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने जन्मदिन के केक की एक तस्वीर शेयर की। केक पर हैप्पी बर्थडे की वंडरफुल मम्मा! भी लिखा था। कई फैंस ने भी उनकी इस पोस्ट पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

    Hero Image
    कियारा आडवाणी ने कैसे मनाया जन्मदिन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कियारा आडवाणी ने मां बनने के बाद 31 जुलाई को अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस के लिए ये बर्थडे इसलिए भी और खास रहा क्योंकि हाल ही में वो एक बेटी की मां बनी हैं और इसी के साथ ही उनकी खुशी और भी दोगुनी हो गई है। कियारा इस साल 34 साल की हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कियारा ने लिखा एक प्यारा सा मैसेज

    इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। कस्टमाइज्ड सफेद रंग के जन्मदिन के केक में एक छोटी सी मां को प्रकृति के बीच उसकी गोद में एक बच्ची को झुलाते हुए दिखाया गया है। इसी के साथ केक पर सुंदर सा बर्थडे मैसेज लिखा हुआ था - हैप्पी बर्थडे की, वंडरफुल मम्मा।

    यह भी पढ़ें- War 2 में नजर आएंगी Alia Bhatt? एक्ट्रेस के इस कमेंट ने यूजर्स को दिया बड़ा हिंट

    इस बार क्यों खास है कियारा आडवाणी का बर्थडे

    केक की तस्वीर के साथ, कियारा ने उन पर बरस रहे प्यार के लिए एक धन्यवाद नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा, "मेरा सबसे खास जन्मदिन मेरे जीवन के प्यार - 'मेरे बच्चे, मेरे पति और मेरे माता-पिता से घिरा हुआ। इस खूबसूरत साल में कदम रखते हुए, हमारे दोनों के गाने बार-बार बज रहे हैं। मैं बेहद आभारी और धन्य महसूस कर रही हूं। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।" इससे पहले सिद्धार्थ ने भी कियारा की एक अनदेखी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

    साल 2023 में कपल ने की थी शादी

    कियारा और सिद्धार्थ ने फरवरी 2023 में शादी की थी। शादी के ढाई साल बाद कपल पहली बार 15 जुलाई को पेरेंट्स बने। सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था। कपल ने लिखा- "हमारा दिल भर गया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है!" हालांकि कपल ने अभी बेटी का नाम या फेस रिवील नहीं किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

    कब रिलीज होगी कियारा आडवाणी की फिल्म?

    वर्कफ्रंट की बात करें तो, कियारा आने वाले समय में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म वॉर 2 में नजर आएंगी। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसमें एक्ट्रेस ने अपने हॉट लुक से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है।

    यह भी पढ़ें- War 2 का पहला गाना 'आवां जावां' हुआ रिलीज, अरिजीत सिंह की आवाज ने कियारा-ऋतिक की केमिस्ट्री में लगाए चार-चांद