War 2 में नजर आएंगी Alia Bhatt? एक्ट्रेस के इस कमेंट ने यूजर्स को दिया बड़ा हिंट
25 जुलाई को रिलीज हुए वॉर 2 के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया। फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। मूवी साल 2019 की ब्लॉकबस्टर वॉर का यह धमाकेदार सीक्वल है जिसमें जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे। आलिया भट्ट ने मूवी का ट्रेलर शेयर करते हुए इसे मजेदार बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अभिनीत 'वॉर 2'(War 2) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
कब रिलीज होगी वॉर 2?
फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और इसने आते ही तहलका मचा दिया। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म ड्रामा, रोमांस और देशभक्ति से भरपूर एक धमाकेदार फिल्म होने का वादा करती है। ट्रेलर रिलीज के बाद से कई सेलेब्स ने इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर इसकी तारीफ की और लोगों को बधाई दी। इनमें से एक आलिया भट्ट भी थीं। हालांकि आलिया ने अपनी स्टोरी में एक ऐसी बात लिखी जिसने फैंस का ध्यान खींचा।
यह भी पढ़ें- War 2 Trailer: धांसू एक्शन के बीच Hrithik Roshan ने खाई ये बड़ी कसम, 'वॉर 2' का शानदार ट्रेलर देख नहीं भरेगा मन
वॉर 2 में अल्फा कैमियो की झलक दिखेगी?
ट्रेलर को दोबारा शेयर करते हुए, आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,"मजेदार।" इसके साथ उन्होंने फायर इमोजी बनाए और साथ में लिखा,"14 तारीख को मिलते हैं। मेरे पास के किसी सिनेमाघर में।" 14 अगस्त का जिक्र और उनके चुटीले लहजे ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
फैंस का मानना है कि वॉर 2 के पोस्ट-क्रेडिट सीन में शरवरी के साथ अल्फा का कैमियो हो सकता है। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आलिया की कहानी ने इस चर्चा को और हवा दे दी है।
क्या है मेकर्स का प्लान?
इंडिया टुडे के अनुसार, आलिया और शरवरी दिसंबर 2025 में रिलीज होने वाली वाईआरएफ की पहली फीमेल लीड स्पाई फिल्म अल्फा में लीड रोल निभाएंगी। सिनेमाघरों में कथित तौर पर वॉर 2 के अंत में एक छोटे लेकिन प्रभावशाली कैमियो के तौर पर इसे पेश किया जाएगा। सूत्र ने कहा, "यह छोटा है, हां, लेकिन इसमें टेंशन, रहस्य और इन दोनों महिलाओं की क्षमताओं का संकेत है। यह केवल एक कैमियो नहीं है। यह एक सेटअप है।"
बता दें कि फिल्म के लिए आलिया और शरवरी का कैमियो इस साल की शुरुआत में कड़ी सुरक्षा के बीच अलग-अलग फिल्माया गया था। इसे सीक्रेट बनाए रखने के लिए सेट पर केवल लिमिटेड क्रू ही रखे गए थे।
यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor और Alia Bhatt का 250 करोड़ का बंगला बनकर हुआ तैयार, बेटी राहा के साथ जल्द होंगे शिफ्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।