जब Farah Khan को किचन की जगह गलती से बाथरूम में ले गए Karan Johar, फैंस बोले- 'इस आदमी को...'.
बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर बिजी हैं। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें Gen Z की कहानी दिखाई जाएगी। ये पहले प्यार के जादू पागलपन और मासूमियत की कहानी है। फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर नजर आएंगी। वहीं करण जौहर फिलहाल अपने एक पुराने वीडियो को लेकर ट्रोल हो रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करण जौहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसने लोगों को निराश कर दिया है। दरअसल ये क्लिप फराह खान के यूट्यूब व्लॉग का है लेकिन इसमें फिल्म निर्माता ने जो बोला उससे लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है।
वायरल हो रहा करण जौहर का वीडियो
दरअसल वीडियो में करण जौहर घर की रसोई को हिंदी में घुसलखाना बोल रहे हैं जिसका असलियत में मतलब बाथरूम होता है। इसमें यह ध्यान देने वाली बात है कि वैसे तो ये व्लॉग पिछले महीने यूट्यूब पर अपलोड किया गया था, लेकिन इसकी क्लिप रेडिट पर अब वायरल हो रही है जिसने सभी का ध्यान खींचा। दरअसल करण जौहर कोरियोग्राफर फराह खान को हाउस टूर दे रहे होते हैं जब वो उन्हें रसोई में ले जाते हैं। हालांकि, रसोई में घुसने से पहले वो किचन और घुसलखाने के बीच कंफ्यूज हो जाते हैं। फराह हंसते हुए उन्हें तुरंत सही करती हैं।
यह भी पढ़ें: लॉजिक कहां है? SS Rajamouli की फिल्मों को लेकर ये क्या बोल गए Karan Johar, गदर के हैंडपंप सीन का भी किया जिक्र
फैंस की करण जौहर की आलोचना
वहीं इस क्लिप के वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-"वह एक्टिंग कर रहा है।" दूसरे ने कमेंट किया, "क्या उसने अभी-अभी रसोई को घुसलखाना बुलाया?" एक अन्य यूजर ने लिखा, “संभवतः वह रसोई में किए जाने वाले काम घुसलखाने में और वहां किए जाने वाले काम रसोई में करता होगा।” वहीं कई लोग उनकी आलोचना ये कहकर करने लगे कि करण को हिंदी नहीं आती।
Is Karan it intentionally or he really doesn't know ??
करण जौहर ने उड़ाया था कंगना का मजाक
एक अन्य यूजर ने करण जौहर को वो टाइम याद दिलाया जब उन्होंने कंगना रनौत की अंग्रेजी का मजाक उड़ाया था। यूजर ने लिखा, "इस आदमी ने कंगना रनौत को उनकी अंग्रेजी के लिए बदनाम किया था और करण जौहर को यह भी नहीं पता कि किचन को हिंदी में क्या कहते हैं।"
नादानियां को लेकर बिजी हैं करण जौहर
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर इस समय अपने अगले प्रोजेक्ट 'नादानियां' पर काम कर रहे हैं। यह फिल्म सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करेंगे। इस फिल्म में उनके साथ बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।