Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस शहर में मौजूद है Black Warrant की 'तिहाड़' जेल? शूटिंग के लिए बना फेवरेट अड्डा

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 07:47 PM (IST)

    हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर वेब सीरीज ब्लैक वारंट (Black Warrant) को रिलीज किया गया है। इसने अपनी शानदार कहानी से फैंस का दिल जीत लिया है और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। इसके अलावा ब्लैक वारंट में दिखाई गई तिहाड़ जेल को लेकर भी सुर्खियां तेज हैं आइए जानते हैं कि किस जेल में इस सीरीज की शूटिंग हुई है।

    Hero Image
    कहां हुई वेब सीरीज ब्लैक वारंट की शूटिंग (Photo Credit- Jagran)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जेल का नाम सुनते ही जहन में तमाम तरह के सवाल उमड़ने लगते हैं। ये एक ऐसी जगह होती है, जहां लोग सपने में भी जाने का नहीं सोचेंगे। लेकिन फिलहाल हिंदी सिनेमा के फिल्ममेकर्स के लिए जेल शूटिंग के लिए फेवरेट अड्डा बन चुकी हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने वाली ब्लैक वारंट (Black Warrant) की पूरी शूटिंग जेल में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लैक वारंट में जिस जेल को दिखाया गया है, उसे  राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल बताया गया है। लेकिन असल में ये जेल दिल्ली नहीं, बल्कि देश के इस मशहूर शहर में मौजूद हैं। 

    कहां है ब्लैक वारंट की तिहाड़?

    नेटफ्लिक्स की ब्लैक वारंट अपनी शानदार कहानी को लेकर सिनेप्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। इसी तरह इसमें दिखाई गई जेल के बारे में डिटेल्स में जानने के लिए फैंस में उत्सुकता बढ़ गई है। चलिए अब हम आपको बताते हैं कि ब्लैक वारंट की तिहाड़ आखिर किस शहर में मौजूद है।

    ये भी पढ़ें- Black Warrant Review: जेलर की 3 ड्यूटी से लेकर ब्लैक वारंट का मतलब समझाती सीरीज, क्या देखने लायक है?

    फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स
    • दरअसल इस जेल का असली नाम भोपाल सेंट्रल जेल है।

    • जो फिलहाल शहर की नई जेल में शिफ्ट कर दी गई है। 

             फोटो क्रेडिट- अभय दीक्षित
    • भोपाल की ओल्ड सेंट्रल जेल के तौर पर इसे जाना जाता है। 

    • सूबे के जिस इलाके में ये मौजूद है, वो एरिया कभी जेल पहाड़ी के नाम से मशहूर था। 

    • फिलहाल इस स्थान का नाम अरेरा पहाड़ी कर दिया गया है।

            फोटो क्रेडिट- एक्स
    • खास बात ये है कि यह भोपाल पुलिस कंट्रोल के नजदीकि 1 किलोमीटर के दायरे में आती थी।

    • शिफ्टिंग के बाद अब इस जेल मुख्यालय बना दिया गया है। 

    कैसे भोपाल सेंट्रल जेल बना तिहाड़

    साल भर पहले भोपाल की सेंट्रल जेल में ब्लैक वारंट की शूटिंग हुई थी। इसके लिए मेकर्स ने जेल को असली तिहाड़ दिखाने के लिए खास तैयारियां भी की थीं। उसकी जानकारी इस प्रकार है-

    फोटो क्रेडिट- जागरण
    • जिला जेल के बाहर एक प्लास्टिक की दीवार का निर्माण किया गया। 

    • मेन गेट का सेट बनाकर उस पर दिल्ली तिहाड़ जेल का नाम लिखा गया।

    • इसी गेट पर आपको ब्लैक वारंट के कई सीन देखने को मिल जाएंगे।

    इस फिल्म की भी हुई थी शूटिंग

    सिर्फ नेटफ्लिक्स की ब्लैक वारंट सीरीज ही नहीं, बल्कि बताया ये भी जाता है कि बीते साल आई अजय देवगन की फ्लॉप फिल्म औरों में कहां दम था की शूटिंग भी भोपाल की इसी जेल में हुई थी। हालांकि, जागरण इस बात की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन औरों में कहां दम था और ब्लैक वारंट को देखने पर आपको कुछ सीन्स में इनकी तुलना देखने को मिल जाएगी। 

    फोटो क्रेडिट- प्राइम वीडियो

    भोपाल शहर फिल्ममेकर्स की पहली पसंद 

    ये पहला मौका नहीं जब सिनेमा को लेकर भोपाल का नाम लाइमलाइट में आया है। लंबे अरसे फिल्मों की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश राज्य का भोपाल फिल्ममेकर्स के लिए पहली पसंद बना हुआ है। इसका इतिहास खंगालने पर पता चलता है कि इस शहर में कई पॉपुलर मूवीज की शूटिंग हो चुकी है, जिनके नाम इस प्रकार हैं-

    • इन कस्टडी 

    • सूल (क्लाईमैक्स सीन)

    • युवा (क्लाईमैक्स सीन)

    • राजनीति 

    • सत्याग्रह

    • जय गंगाजल

    • पंचायत वेब सीरीज

    इसके अलावा अन्य कई फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग भोपाल के अलग-अलग इलाकों में कई गई हैं।

    ये भी पढ़ें- 'जो तुमने बनाया...' Black Warrant में देवर Zahan Kapoor का काम देख हैरान हुईं आलिया भट्ट