Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीति ज़िंटा छेड़छाड़ मामले में नेस वाडिया के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाखिल

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 21 Feb 2018 12:57 PM (IST)

    प्रीति और नेस को पिछले साल आईपीएल के मैच के दौरान साथ देखा गया था और इस बार आईपीएल की नीलामी के दौरान भी दोनों साथ आये।

    Hero Image
    प्रीति ज़िंटा छेड़छाड़ मामले में नेस वाडिया के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाखिल

    मुंबई। मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री प्रीति जिंटा के साथ छेड़छाड़ और गाली-गलौच करने के आरोपी नेस वाडिया के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाखिल कर दी है। ये मामला करीब चार साल पहले, इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान का है।

    चार साल पहले प्रीति ने अपने 'दोस्त' और उनकी किंग्स इलेवन पंजाब टीम के पार्टनर नेस वाडिया के ख़िलाफ़ मुंबई के मरीन ड्राईव पुलिस स्टेशन में केस दर्ज़ करवाया था। प्रीति ने जून 2014 में पुलिस में दर्ज़ अपनी शिकायत में कहा था कि 30 मई 2014 को पंजाब और चेन्नई सुपर किंग के वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच के दौरान नेस वाडिया ने उनके साथ गाली- गलौच की और फिजिकली एसॉल्ट भी किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने शरीर पर लगे चोट के निशान वाले चार फोटो भी पेश किये। इसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज़ किया था। मंगलवार को पुलिस ने उसी मामले में चीफ़ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के यहां 200 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की। इस दौरान नेस कोर्ट में मौजूद थे और बाद में अदालत ने उन्हें 20 हजार रूपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। प्रीति ने दो साल पहले जेन गुडइनफ के साथ शादी कर ली थी। जेन ने भी पुलिस को मेल पर भेजे गए अपने बनाया में कहा था कि वो अपनी पत्नी के दावों का समर्थन करते हैं। जब नेस प्रति के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे तब उन्होंने बीच बचाव भी किया था। हालांकि प्रीति और नेस को पिछले साल आईपीएल के मैच के दौरान साथ देखा गया था और इस बार आईपीएल की नीलामी के दौरान भी दोनों साथ आये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: बागी मोहब्बत की पहली तस्वीर, आज आएगा टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म का ट्रेलर