Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रुक्मिणी के दीवाने नील नितिन मुकेश के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jun 2018 12:40 PM (IST)

    फ़िल्म की बात करें तो 'साहो' में नील नितिन मुकेश निगेटिव रोल में हैं। ज़ाहिर है फ़िल्म में उनकी टक्कर हीरो 'बाहुबली' प्रभास के साथ होगा!

    रुक्मिणी के दीवाने नील नितिन मुकेश के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, देखें तस्वीरें

    मुंबई। पिछले साल 'इंदु सरकार' और 'गोलमाल अगेन' जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुके नील नितिन मुकेश के लिए यह साल भी बेहद स्पेशल होने वाला है। जैसा कि आप जानते हैं नील नितिन मुकेश पिता बनने वाले हैं। तमाम फैंस से उन्होंने खुद इन्स्टाग्राम पर यह गुड न्यूज़ शेयर की थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इन दिनों नील अपनी आने वाली फ़िल्म 'साहो' की शूटिंग में व्यस्त हैं। नील नितिन मुकेश हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी रुक्मिणी सहाय के साथ कुछ इस अंदाज़ में नज़र आये थे! तभी से यह कयास लगाया जा रहा था कि इस जोड़ी के घर अब तीसरा मेहमान आने वाला है!

    यह भी पढ़ें: ‘रेस 3’ की कामयाबी से गदगद हैं सलमान ख़ान, बॉडीगार्ड शेरा के साथ यूं कर रहे हैं मस्ती, देखें तस्वीरें

    बहरहाल, नील ने बाद में खुद यह सूचना शेयर कर दी कि वो पिता बनने वाले हैं और अब वो दो से तीन होने वाले हैं! गौरतलब है कि पिछले साल फरवरी में ही नील नितिन मुकेश और मुंबई की ही रुक्मिणी सहाय की शादी उदयपुर में बेहद ही भव्य तरीके से हुई थी! 

     

     

     

    Now we will be THREE 👶🏼

    A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh) on

    नील अक्सर अपनी वाइफ रुक्मिणी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। वो जब भी अपनी वाइफ संग नज़र आते हैं तो दोनों की केमिस्ट्री साफ़ देखी जा सकती है। नील प्रसिद्ध गायक नितिन मुकेश के बेटे और सुनहरे दौर के लोकप्रिय गायक मुकेश के पोते हैं! 

    यह भी पढ़ें: बहुत दिनों बाद दिखे कपिल शर्मा, बदले-बदले से आये नज़र, देखें तस्वीरें

    फ़िल्म की बात करें तो 'साहो' में नील नितिन मुकेश निगेटिव रोल में हैं। ज़ाहिर है फ़िल्म में उनकी टक्कर हीरो 'बाहुबली' प्रभास के साथ होगी! इस फ़िल्म की तैयारी में नील जी जान से जुटे हैं और नियमित जिम जाकर अपने फिटनेस पर भी काम कर रहे हैं। हाल ही में रुक्मिणी भी प्रभास से मिली थीं, जो आप नीचे की तस्वीर में देख सकते हैं!  

    बहरहाल, पिता बनने का अनुभव बेहद ही स्पेशल होता है और हाल ही में फादर्स डे भी गुजरा है। नील और रुक्मिणी इन दिनों आने वाले कल को लेकर बेहद उत्साहित हैं!