Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Neha Kakkar ने 'दिलबर' गाने के बाद अब अपनी ‘बेली डांस’ से मचाया धमाल, Viral हुआ Video

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jun 2019 11:37 AM (IST)

    Neha Kakkar का ये अंदाज प्रशंसकों को बहुत पसंद आ रहा हैl इस वीडियो में दर्शक नेहा का उत्साह भी बढ़ा रहे हैंl ...और पढ़ें

    Neha Kakkar ने 'दिलबर' गाने के बाद अब अपनी ‘बेली डांस’ से मचाया धमाल, Viral हुआ Video

    नई दिल्ली, जेएनएनl गायिका Neha Kakkar जितना अच्छा गाती है उतना ही अच्छा डांस भी करती हैl हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया हैl इसमें वह अपने सांग दिलबर पर बेली डांस करती नजर आ रही हैंl उनके वीडियो अपलोड करने के 5 घंटे के बाद ही यह वायरल हो गया और इसे अब तक सोशल मीडिया पर 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    When I Dance on My Own Song! ♥️🙈 #Dilbar #NehaKakkar

    A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

    नेहा कक्कड़ का अंदाज लोगों से अलग रहता हैl हाल ही में गायिका नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैl इस वीडियो में नेहा को अपने ही गाने पर बेली डांस करते हुए देखा जा सकता हैl उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैl फैन्स के अलावा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी लगातार नेहा के इस वीडियो पर कमेंट और लाइक कर रहे हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Thank you #Hyderabad ♥️🙏🏼 #NehaKakkarLive 🔥 Watch Full Video on My Youtube Channel! . #NehaKakkar ☺️ . . Video by @themediatronic 🤘🏼 . #MUA : @ritikavatsmakeupandhair . Look Styled by Me ☺️ Outfit provided by @stylebysugandhasood . #TheTimesOfIndia #GachibowliStadium #LiveInConcert #Music #LaLaLaSong

    A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

    अपनी प्रतिभा के कारण बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली नेहा कक्कड़ ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है, 'मैं अपने ही गाने पर डांस करती हूंl’ नेहा का ये अंदाज उनके प्रशंसकों को बहुत पसंद आ रहा हैl इस वीडियो में दर्शक नेहा का उत्साह बढ़ा रहे हैंl

    यह भी पढ़ें: Viral Video: Sapna Chaudhary स्टेज पर लगा रही थी ठुमके और बॉडीगार्ड कर रहे थे ये काम

    नेहा कक्कड़ ने कम समय में ही बॉलीवुड में गायिकी के माध्यम से अपना नाम बना लिया हैंl