Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sapna Chaudhary स्टेज पर लगा रही थीं ठुमके और बॉडीगार्ड कर रहे थे ये काम, देखें वीडियो

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jun 2019 03:46 PM (IST)

    Viral Video Sapna Chaudhary Salman Khan खान द्वारा होस्ट किए गए शो Big Boss में भी भाग ले चुकी हैंl ...और पढ़ें

    Sapna Chaudhary स्टेज पर लगा रही थीं ठुमके और बॉडीगार्ड कर रहे थे ये काम, देखें वीडियो

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री और हरियाणा की डांसिंग क्वीन Sapna Chaudhary का एक वीडियो वायरल हो रहा हैंl इसमें सपना चौधरी जमकर ठुमके लगाते नजर आ रही हैंl खास बात यह है कि इस वीडियो में सपना के पीछे मंच पर कई बॉडीगार्ड खड़े नजर आ रहे हैं लेकिन वह जिस प्रकार सपना पर नजर न डालते हुए उनकी सुरक्षा में लगे हुए हैंl लोगों को बॉडीगार्ड का ये अंदाज पसंद आ रहा हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि सपना चौधरी हरियाणा और उत्तर भारत के कई राज्यों में अपने देशी ठुमके और डांस के लिए लोकप्रिय हैl इसके चलते भारत के दूर-दराज इलाके में डांस करने उन्हें जाना पड़ता हैl सपना चौधरी की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय बन जाता हैl ऐसे में सपना अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए कई बॉडीगार्ड साथ लेकर चलती हैंl

    सपना के फैन्स ने सपना चौधरी के बॉडीगार्ड द्वारा मुस्तैदी से की जा रही ड्यूटी की सराहना की हैl कई लोगों ने कमेंट में यह लिखा है कि सपना की सुरक्षा में लगे बॉडीगार्ड सपना की ओर देखते ही नहीं हैl चाहे वह कैसे भी डांस कर रही होंl

    यह भी पढ़ें: ICC Cricket World Cup 2019 अगर जीतता हैं भारत तो फिल्म 83 के मेकर्स करेंगे ये बड़ा काम

    सपना चौधरी सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो बिग बॉस में भी भाग ले चुकी हैंl