Rishi Kapoor और Ranbir Kapoor को लेकर भावुक हुईं Neetu Kapoor, कह दी ये बड़ी बात
खबरों के अनुसार ऋषि कपूर ने कैंसर को पूरी तरह से मात दे दी है और वह जल्द भारत वापस लौटने वाले हैंl ...और पढ़ें
दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता Rishi Kapoor की पत्नी और Ranbir Kapoor की मां Neetu Kapoor ने सोशल मीडिया पर पति Rishi Kapoor, बेटे Ranbir Kapoor और दामाद Bharat Sahni को अपने जीवन का ‘Supermen’ बताते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा हैंl
View this post on Instagram
गौरतलब है कि ऋषि कपूर की तबियत ठीक नहीं होने के चलते पूरा परिवार उनके साथ इस मुश्किल घड़ी में खड़ा रहा हैंl रणबीर कपूर और Alia Bhatt ने फिल्म Brahmastra के शूट से ब्रेक लिया है और दोनों इस समय रणबीर के माता-पिता के साथ न्यूयॉर्क में हैंl सभी बहुत मस्ती कर रहे हैl कई होटलों में खाना खा रहे है और साथ समय भी बिता रहे हैंl
जहां एक ओर पूरा परिवार एक साथ होने और ऋषि कपूर के ठीक होने का आनंद ले रहा हैंl वहीं ये लोग कई फोटो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैंl एक फोटो को अपलोड कर नीतू कपूर ने रणबीर, ऋषि और भारत को अपने जीवन का सुपरमैन बताया हैंl
View this post on Instagram
Your family is your whole world ❤️ so so many LOVES in these beautiful moments 🙏🤗🥰
नीतू कपूर कहती है,’सच्चा दिल बहुत आकर्षक होता है और इन तीनों के पास यह हैंl यह तीनों बहुत ही मजबूत है और बुद्धिमान भी हैंl यह तीनों मेरे सुपरमैन हैंl’
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Imtiaz Ali की बेटी Ida Ali ने मनाई 'Highway' अंदाज में पिकनिक, Alia Bhatt की आ जाएगी याद
आ रही खबरों के अनुसार ऋषि कपूर ने कैंसर को पूरी तरह से मात दे दी है और वह जल्द भारत वापस लौटने वाले हैंl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।