Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Imtiaz Ali की बेटी Ida Ali ने मनाई 'Highway' अंदाज में पिकनिक, Alia Bhatt की आ जाएगी याद

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 29 Jun 2019 01:02 PM (IST)

    Kartik Aaryan और Sara Ali Khan भी इस समय हिमाचल प्रदेश में है और Imtiaz Ali की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैंl ...और पढ़ें

    Imtiaz Ali की बेटी Ida Ali ने मनाई 'Highway' अंदाज में पिकनिक, Alia Bhatt की आ जाएगी याद

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म Highway के निर्देशक Imtiaz Ali की बेटी Ida Ali ने भी इस फिल्म के अंदाज में फोटो और वीडियो खिंचवाई है और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया हैंl खास बात यह है कि उन्होंने यह तस्वीरें फिल्म Highway में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री Alia Bhatt के अंदाज में ली हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    when is the last time you went on a picnic?

    A post shared by Imtiaz Ali (@imtiazaliofficial) on

    फिल्म निर्देशक Imtiaz Ali अपनी बेटी Ida Ali के साथ हिमाचल प्रदेश में घूम रहे हैंl इम्तिआज़ अली ने फिल्म Love Aaj Kal के अगले भाग के शूट के बाद ब्रेक लिया है और वह बेटी के साथ हिमाचल प्रदेश घुमने गए हुए हैंl इदा अली ने कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैंl जिन्हें देखने पर पता चलता है कि इम्तिआज़ अली ने बेटी इदा को भी फिल्म हाईवे के अंदाज और मूड के दर्शन करवाए हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Forever ‘💃🏻 ‘ emoji

    A post shared by Ida Ali (@idaali11) on

    एक फोटो में हिमालय की गोदी में एक चादर बिछी हुई है और इसके अगल-बगल साथ ले जाने वाले सामान की बैग भी रखी हुई नजर आ रही हैंl इसे शेयर करते हुए इम्तिआज़ ने लिखा हैं,’ पिछली बार आप पिकनिक मनाने कब गए थे?’ इस पर फिल्म लव आज कल के अगले भाग में अभिनय कर रहे Kartik Aryan ने कमेंट किया है ‘कल’l

    यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra बढ़-चढ़कर ले रही हैं जेठ-जेठानी की शादी में भाग

    गौरतलब है कि Kartik Aryan और Sara Ali Khan भी इस समय हिमाचल प्रदेश में है और इम्तिआज़ अली की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैंl