Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब दो पक्की सहेलियों की यारी को लगी बुरी नजर, इस फेमस हीरो की वजह से पड़ गई रिश्ते में दरार, आपने पहचाना?

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 15 Dec 2024 01:28 PM (IST)

    दोस्ती एक ऐसा शब्द है जो कई रिश्तो को जोड़कर रखता। लोगों के लिए मिसाल भी बनता है तो कभी बुरी याद भी। आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री की उन सहेलियों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी दोस्ती ने एक समय में खूब सुर्खियां बटोरीं मगर दोनों की जिंदगी में अचानक ऐसा तूफान आया कि सब खत्म हो गया।

    Hero Image
    बॉलीवुड की मशहूर सहेलियों में थी गिनती (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों गॉसिप को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहती है। आए दिन कोई ने कोई स्टार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बन जाता है। आज हम आपको फिल्मी दुनिया की दो ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बतांएगे जिन्होंने 80 और 90 के दशक में पर्दे पर तो ऑडियंस का दिल जीता ही साथ अपनी दोस्त से भी हर किसी का ध्यान खींचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों को कई मूवीज में साथ भी देखा गया। एक्ट्रेस का रिश्ता खूब रंग लाया। लेकिन वो कहते हैं न अच्छी चीजों को नजर लगते देर नहीं लगती। कुछ ऐसा ही इन अभिनेत्रीयों के साथ भी हुआ। एक ऐसा वक्त आया जब इन्होंने अपनी दोस्ती को हमेशा के लिए खत्म कर दिया। हालांकि इस दौरान दोनों ने अपनी फिल्मी सफर जारी रखा। आइए बताते हैं कौन हैं ये अदाकाराएं...

    कौन हैं ये दो एक्ट्रेस ?

    हम जिन दो हीरोइन्स की बात कर रहे हैं उनमे से एक इन दिनों फिर से एंटरटेनमेंट की दुनिया में दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में दिख रहीं एक्ट्रेस में एक हैं नीलम कोठारी (Neelam Kothari) और एक हैं फराह नाज। जाहिर आप में से कई लोग निलम को जानते होंगे। दोनों ही अपने दौर की हिट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार रहीं हैं। दो कैदी, लव 86 जैसी मूवीज में इन्हें साथ में देखा गया था।

    Photo Credit- bollywoodtriviapc

    मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इन अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड में एक ही साथ कदम रखा था। नीलम कोठारी का फिल्मी करियर जहां फिल्म जवानी से शुरू हुआ तो वहीं फराह नाज ने नसबंदी नाम की मूवी से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। दोनों की ही शुरूआत साल 1984 से हुई थी। खास बात ये है कि इन दोनों को ही साउथ की फिल्मों में काम करते देखा गया। निलम ने तो बंगाली फिल्मों में भी एक्टिंग का जलवा दिखाया।

    ये भी पढ़ें- 90 के दशक की वो फिल्म जिसे देख हीरो-विलेन में दर्शक नहीं कर पाए फर्क, बन गई हमेशा के लिए यादगार कहानी

    ये थी रिश्ते में दरार की वजह

    कहा जाता है कि ये दोनों हमेशा साथ रहती थीं। इनकी यारी काफी फेमस थी। लेकिन एक वक्त आया जब इनके रिश्ते को किसी की बुरी नजर लग गई और दोनों एक हीरो के कारण दोस्ती को किनार कर दूर हो गईं। अब आपके मन में ये सवाल होगा कि वो कौन ही एक्टर होगा जिसने इन एक्ट्रेस के बीच में आकर कहानी में नया मोड़ लाया। तो ये एक्टर और कोई नहीं दिग्गज अभिनेता गोविंदा ही थे।

    Photo Credit- Pinterest

    गोविंदा के साथ नीलम कोठारी की जोड़ी खूब जमी और फराह नाज के साथ भी उन्हें खूब पसंद किया गया।एक वक्त तो ऐसा भी आया जब इनके नाम गोविंदा के साथ जोड़े जाने लगे। हालांकि गोविंदा की तरफ से इस मामले पर कभी कोई बयान सामने नहीं आया और न ही नीलम या फराह ने इस बारे में खुलकर बात करना जरुरी समझा।

    ज्वैलरी बिजनेस से करोड़ों कमाती हैं नीलम

    नीलम ने करीब 45 फिल्में करने के बाद फिल्मी पर्दे से दूरी बना ली थी। नीलम की आखिरी फिल्म ‘कसम’ थी जो साल 2001 में रिलीज हुई थी। एक्ट्रेस ने ज्वैलरी डिजाइनिंग की दुनिया में अपना हाथ आजमाया और आज उनका नाम फेमस ज्वैलरी डिजाइनर की लिस्ट में शुमार है।

    Photo Credit- Instagram

    वो करोड़ों रुपए की संपत्ति की अकेली मालकिन हैं, कई देशों में उनका बिजनेस फैला हुआ है। इसके साथ ही वो नेटफ्लिक्स के रिएलिटी शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ (Fabulous Lives Of Bollywood Wives) से मनोरंजन जगत में वापसी भी कर चुकी हैं।

    ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: बॉक्स ऑफिस पर रहा भूतों का राज, 2024 में इन हॉरर मूवीज पर जमकर बरसा पैसा