Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामंथा को ट्रोल करने वाले डॉक्टर ने अब नयनतारा पर कसा तंज, 'जवान' एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

    सामंथा रुथ प्रभु के बाद साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) स्वास्थ्य से जुड़ी चीजों का सेवन करने की सलाह देने पर डॉक्टर हेपेटोलॉजिस्ट डॉ. साइरिएक एबी फिलिप्स उर्फ द लिवर डॉक के निशाने पर आ गई हैं। डॉक्टर की आलोचना के बाद नयनतारा ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसे देख डॉक्टर ने गुस्सा जाहिर किया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 29 Jul 2024 08:15 PM (IST)
    Hero Image
    हिबिस्कस टी का बढ़ावा देने पर ट्रोल हुईं नयनतारा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने फैंस को वायरल इन्फेक्शन के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड नेबुलाइजेशन का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी, जिसके बाद हेपेटोलॉजिस्ट डॉ. साइरिएक एबी फिलिप्स उर्फ द लिवर डॉक ने उन्हें क्लास लगाई थी और उन्हें अनपढ़ कहा था। अब उन्होंने नयनतारा (Nayanthara) की क्लास लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नयनतारा ने बताये थे हिबिस्कस टी के लाभ

    दरअसल, नयनतारा ने हाल ही में डायबिटीज और मुंहासों समेत कई बीमारियों के इलाज के लिए हिबिस्कस चाय का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। उन्होंने अपने हेल्थकेयर एक्सपर्ट मुनमुन गनेरीवाल का हवाला देते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर किया था।

    हेल्थ पर पोस्ट को लेकर नयनतारा निशाने पर

    इसके बाद द लिवर डॉक नाम से एक्स पेज चला रहे डॉक्टर साइरिएक ने उनकी क्लास लगाई और कहा कि ये दावे अभी भी साबित नहीं हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें स्वास्थ्य को लेकर कोई ज्ञान नहीं है। साथ ही उनकी हेल्थकेयर एक्सपर्ट को झोलाछाप कहा था।

    यह भी पढ़ें- डॉक्टर के 'अनपढ़' कहने पर Samantha Ruth Prabhu ने दिया जवाब, कहा- 'मुझे जेल में डाल दिया जाना चाहिए...'

    नयनतारा ने दिया रिएक्शन

    द लिवर डॉक के इस पोस्ट के बाद नयनतारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। 'जवान' एक्ट्रेस ने कहा, "बेवकूफ लोगों से कभी बहस मत करो। वे अपने लेवल तक नीचे घसीटेंगे और फिर आपको अपने अनुभव से हरा देंगे।"

    नयनतारा की डॉक्टर को कहा झोलाछाप

    नयनतारा की हेल्थकेयर एक्सपर्ट मुनमुन ने भी एक पोस्ट के जरिए द लिवर डॉक की क्लास लगाई है। इस पर द लिवर डॉक ने कहा, "अभिनेत्री नयनतारा द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से मुझे 'गाली' देने और हिबिस्कस चाय के लाभों पर अपनी पोस्ट को चुपचाप हटाने के बाद उनकी 'सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट' मिस मुनमुन गनेरीवाल, जिन्हें मैंने 'झोलाछाप' कहा था, ने मेरे खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी है। यह साबित करते हुए कि वह वास्तव में एक 'झोलाछाप' हैं।"

    Nayanthara Controversy

    आखिरी बार नयनतारा को बॉलीवुड फिल्म जवान में शाह रुख खान के साथ देखा गया था। जल्द ही वह साउथ फिल्म कन्नप्पा में नजर आएंगी। 

    यह भी पढ़ें- पूरा हुआ Nayanthara का सालों पुराना सपना, फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने दिखाई एक झलक