Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरा हुआ Nayanthara का सालों पुराना सपना, फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने दिखाई एक झलक

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 10:46 PM (IST)

    नयनतारा (Nayanthara) ने 20 साल के करियर में खूब काम किया है। साल 2003 में आई मलयालम फिल्म मनासीनाकाड़े से उनका एक्टिंग करियर शुरू हुआ था । नयनतारा आज कई आलीशान घर फ्लैट्स और अपार्टमेंट की मालकिन हैं। अब उनकी इस लिस्ट में एक आलीशान ऑफिस भी जुड़ गया है जिसकी एक झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है ।

    Hero Image
    Nayanthara New office ( Photo Credit Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने बीते साल फिल्म 'जवान' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कदम रखा था। एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं। वह एक फिल्म के लिए करोड़ रुपये की फीस लेती हैं और एक लग्जरी लाइफ को एन्जॉय करती हैं। नयनतारा (Nayanthara) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आए दिन अपने फैंस के साथ-साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब रविवार को अभिनेत्री ने अपने फैंस को अपने ऑफिस की एक झलक दिखाई है। जो काफी वायरल हो रही हैं।

    यह भी पढ़ें- पति संग अनबन की खबरों को Nayanthara ने दिखाया ठेंगा, इस पोस्ट से यूजर्स की बोलती कर दी बंद

    नयनतारा का नया ऑफिस

    नयनतारा (Nayanthara) ने 20 साल के करियर में नयनतारा ने खूब काम किया है। साल 2003 में आई मलयालम फिल्म मनासीनाकाड़े से उनका एक्टिंग करियर शुरू हुआ था। नयनतारा आज कई आलीशान घर, फ्लैट्स और अपार्टमेंट की मालकिन हैं। अब उनकी इस लिस्ट में एक आलीशान ऑफिस भी जुड़ गया है, जिसकी तीन तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

    View this post on Instagram

    A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)

    पहली तस्वीर में एक्ट्रेस ऑफिस की छत्त पर खड़ी नजर आ रही हैं और उनके आसपास कई और लोग भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में नयनतारा वर्कर्स को कुछ बताती नजर आ रही हैं और तस्वीर तस्वीर में एक्ट्रेस ने अपने पूरे ऑफिस की तस्वीर साझा की है जो बनकर पूरी तरह तैयार है।

    30 दिनों में बनकर हुआ तैयार 

    एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- एक दृष्टि के निर्माण तक की जादुई यात्रा, हमारे सपनों का ऑफिस तैयार करना।हमेशा असंभव को करने और इस सपने को 30 दिनों में सच करने के लिए इस रत्न @nikhitaareddy को बहुत-बहुत प्यार। आप बिल्कुल सर्वश्रेष्ठ हैं। यह वास्तव में एक अविस्मरणीय और एक साथ इस स्थान को बनाने का सबसे आनंददायक अनुभव था। यह सुनिश्चित करने के लिए कि सब कुछ पूर्णता के साथ किया गया, @the_storycollective पर आपकी टीम को हार्दिक बधाई!

    यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के बाद Nayanthara के खिलाफ महाराष्ट्र में केस दर्ज, अन्नपूर्णी पर 'लव-जिहाद' को बढ़ावा देने का आरोप