Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिल नव वर्ष के मौके पर Nayanthara ने परिवार संग शेयर कीं क्यूट तस्वीरें

    विशु मलयाली नव वर्ष उत्सव जो केरल तमिलनाडु में 14 अप्रैल को मनाया गया। दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग की कई हस्तियों ने इस शुभ दिन पर शुभकामनाएं साझा की । इस बीच एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara ) ने परिवार के साथ इस दिन को मनाया जिसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और काफी वायरल भी हो रही है ।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Mon, 15 Apr 2024 10:43 AM (IST)
    Hero Image
    Nayanthara Family Photo (Photo Credit Instagram )

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 14 अप्रैल को भारत के कई अलग-अलग राज्यों और समुदायों में लोग अपनी संस्कृति और परंपरा के अनुसार नए साल का जश्न मनाया। बंगाली समुदाय के लोग बांग्ला कैलेंडर के अनुसार बैसाख महीने की पहली तिथि या पोइला बोइसाख को नए साल मनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो वहीं, तमिल लोगों ने भी   रविवार को पूरी पारंपरिक उत्साह के साथ नए साल का स्वागत किया गया। वहीं, एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) ने परिवार के साथ इस दिन को मनाया, जिसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर है।

    यह भी पढ़ें- पूरा हुआ Nayanthara का सालों पुराना सपना, फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने दिखाई एक झलक

    नयनतारा के सेलिब्रेशन की तस्वीर

    लेडी सुपरस्टार नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन सोशल मीडिया पर अपने फैंस को तमिल नव वर्ष की बधाई दी। इस जोड़े ने अपने प्यारे जुड़वां बेटों उइर और उलुग के साथ तस्वीरें साझा कीं। शुभ अवसर के लिए, नयनतारा ने व्हाइट कलर का सूट पहना था, जबकि विग्नेश शिवन शर्ट और धोती में बेटों के साथ ट्विनिंग करते नजर आए।  फोटो के कैप्शन में लिखा-  “हैप्पी विशु और हैप्पी तमिल न्यू ईयर। भगवान आप सभी को ढेर सारा प्यार और खुशियां दें।”

    View this post on Instagram

    A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)

    नयनतारा ने बनवाया नया ऑफिस

    हाल ही में नयनतारा का नए ऑफिस की झलक शेयर की थी। जो पूरे एक महीने में बनकर तैयार हुआ था। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था- एक दृष्टि के निर्माण तक की जादुई यात्रा, हमारे सपनों का ऑफिस तैयार करना।हमेशा असंभव को करने और इस सपने को 30 दिनों में सच करने के लिए इस रत्न @nikhitaareddy को बहुत-बहुत प्यार। आप बिल्कुल सर्वश्रेष्ठ हैं। यह वास्तव में एक अविस्मरणीय और एक साथ इस स्थान को बनाने का सबसे आनंददायक अनुभव था। यह सुनिश्चित करने के लिए कि सब कुछ पूर्णता के साथ किया गया, @the_storycollective पर आपकी टीम को हार्दिक बधाई!

    यह भी पढ़ें- पति संग अनबन की खबरों को Nayanthara ने दिखाया ठेंगा, इस पोस्ट से यूजर्स की बोलती कर दी बंद