Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओपन लेटर लिखकर कोर्ट तक पहुंचाया था मामला, अब धनुष को लेकर बदले Nayanthara के सुर

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 07:05 PM (IST)

    साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) लगातार सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस की डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसके बाद साउथ एक्टर धनुष ने 3 सेकंड का सीन इस्तेमाल करने पर 10 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा था। अब एक्ट्रेस ने ओपन लेटर (Nayanthara on Open Letter Controversy) लिखने से लेकर धनुष के प्रति नाराजगी के बारे में खुलकर बात की है।

    Hero Image
    नयनतारा ने ओपन लेटर लिखने पर तोड़ी चुप्पी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल (Nayanthara: Beyond the Fairy Tale) के चंद सीन पर विवाद खड़ा हुआ था। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई नयनतारा और विघ्नेश शिवान की डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ धनुष ने 10 करोड़ का नोटिस भेजा था। इस पूरे मामले पर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनुष के लिए लिखा था ओपन लेटर

    नयनतारा ने साउथ एक्टर धनुष के लिए ओपन लेटर (Nayanthara Open letter controversy) लिखा था। इसके बाद एक्ट्रेस पर आरोप लगा कि यह उनकी पीआर स्ट्रेजी थी, जिससे उनकी डॉक्यूमेंट्री का प्रचार हुआ। हालांकि, तमाम आरोपों पर एक इंटरव्यू में साउथ की लेडी सुपरस्टार ने बात की है। इतना ही नहीं, उन्होंने धनुष के नाम ओपन लेटर लिखने की वजह का भी खुलासा कर दिया है। 

    एक्ट्रेस नयनतारा ने द हाॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए बताया कि उनके पास ओपन लेटर लिखने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। धनुष उनका फोन नहीं उठा रहे थे। पीआर स्ट्रेजी से जुड़े सवाल पर नयनतारा ने कहा कि उन्होंने अपने फायदे के लिए कभी भी किसी की इमेज खराब करने के बारे में नहीं सोचा है। एक्ट्रेस का मानना है कि बहुत लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की। लेकिन धनुष के फैंस ने उनके ओपन लेटर को पीआर स्टंट बताया। 

    View this post on Instagram

    A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)

    ये भी पढ़ें- सिनेमा की 'लेडी सुपरस्टार', डॉक्युमेंट्री-विवाद और चर्चा, पहचानें कौन है ये हसीना?

    डॉक्यूमेंट्री का बताया मकसद

    नयनतारा ने बताया कि डॉक्यूमेंट्री को फिल्म के तौर पर नहीं बनाया गया है। वह एक डॉक्यूमेंट्री है और जिसे उसके अंदर रोचकता नजर आएगी वो ही उसे देखेगा। एक्ट्रेस में उनकी डक्यूमेंट्री में इस्तेमाल किए गए सीन्स पर भी सफाई दी। उनका कहना है कि डॉक्यूमेंट्री में दिखाए गए फोटोज और सीन फिल्म से जुड़े नहीं थे। वे उन वीडियो से लिए गए फोटोज थे, जो एक समय फोने से ही लिए गए थे। 

    Image Credits- Instagram

    धनुष का सभी करते हैं सम्मान

    अभिनेता धनुष को लेकर नयनतारा ने कहा कि धनुष एक जाने-माने एक्टर हैं और उनका वह भी सम्मान करती हैं। यही कारण है कि उन्हें तमाम चीजों के इस लेवल पर पहुंचने का दुख भी हुआ है। नयनतारा ने साफ कर दिया कि वह धनुष से बिल्कुल भी गुस्सा नहीं हैं। 

    ये भी पढ़ें- Nayanthara डॉक्युमेंट्री विवाद को लेकर धनुष ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, एक्ट्रेस के खिलाफ लिया लीगल एक्शन

    comedy show banner
    comedy show banner