Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्स वाइफ आलिया के Bigg Boss का पार्ट बनने पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दिया ऐसा रिएक्शन, जानकर रह जाएंगे शॉक!

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Fri, 23 Jun 2023 09:28 PM (IST)

    Nawazuddin Siddiqui On Wife Aaliya बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का हिस्सा हैं। हाल ही में आलिया ने तमाम आरोपों के बाद पहली बार शो में नवाज के बारे में कहा था कि शो में जाने के लिए नवाज ने उन्हें सपोर्ट किया था। अब एक्टर ने पत्नी के शो में जाने पर अपना रिएक्शन दिया है।

    Hero Image
    Nawazuddin Siddiqui reacts on Aaliya Siddiqui joining Bigg Boss OTT 2. Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Nawazuddin Siddiqui On Aaliya in Bigg Boss OTT 2: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी इन दिनों कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' (Bigg Boss OTT Season 2) में नजर आ रही हैं। बीते एपिसोड में आलिया ने सायरस ब्रोचा के साथ बातचीत में कहा था कि नवाज ने उन्हें शो में जाने के लिए सपोर्ट किया था। एक हालिया इंटरव्यू में नवाज ने इस बारे में रिएक्शन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी एक्स वाइफ आलिया के बीच हुए विवाद से आखिर कौन नहीं वाकिफ है। आलिया ने नवाज पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में जब नवाज से पूछा गया कि क्या वह आलिया को 'बिग बॉस' में देखकर उन पर गर्व महसूस कर रहे हैं, तब एक्टर ने ऐसा रिएक्शन दिया, जो थोड़ा शॉकिंग था। उन्होंने कहा-

    "मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता हूं।"

    किसे डेट कर रही हैं आलिया सिद्दीकी?

    'बिग बॉस' के हालिया एपिसोड में आलिया सिद्दीकी ने नवाज संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि वह नवाज से उनके भाई के जरिए मिली थीं। वह नवाज की आंखों पर फिदा हो गई थीं। फिर दोनों मिले और उन्हें प्यार हो गया था। नवाज और आलिया 19 साल तक रिश्ते में रहे, लेकिन अब वे अलग हो चुके हैं। इस वक्त आलिया एक इटालियन शख्स को डेट कर रही हैं, जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। आलिया ने अभी तक बॉयफ्रेंड के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन उन्होंने कहा था कि वह एक कॉमन फ्रेंड के जरिए उनसे मिली थीं।

    आलिया ने नवाजुद्दीन पर लगाए थे ये आरोप

    आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने नवाज के खिलाफ पुलिस केस करने का भी दावा किया था। उनका कहना था कि वह किसी भी कीमत पर अपने बच्चों की कस्टडी नवाज को नहीं देंगी। उन्होंने नवाज की मां को भी बेरहम बताया था। इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए आलिया ने दावा किया था कि नवाज उन्हें घर में घुसने नहीं दे रहे हैं। हालांकि, नवाज ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।