'आतंकियों को ऐसा सबक...', पहलगाम हमले पर फूटा नवाजुद्दीन सिद्दीकी का गुस्सा; कहा- 'पूरा देश एकजुट'
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्मी दुनिया में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। ओटीटी पर वह अपनी अपकमिंग फिल्म कोस्टाओ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें एक्टर एक कस्टम अफसर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म प्रमोशन के बीच उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी है और बताया कि इस अटैक का क्या प्रभाव पड़ा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने जान गंवा दी। देश के नागरिकों को इस घटना से काफी दुख पहुंचा है। सिनेमा से जुड़े लोग भी अटैक पर गुस्सा जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। अब बॉलीवुड एक्टर नवाजद्दीन सिद्दीकी से इस हमले के बारे में सवाल किया गया। एक्टर ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि इस दुखद घटना का क्या नुकसान हुआ है और इसके खिलाफ पूरा देश कैसे एकजुट होकर खड़ा हो गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने अभिनेता के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की वीडियो शेयर की। इसमें नवाजुद्दीन ने 22 अप्रैल को हुआ पहलगाम आतंकी हमले पर बात की।
एक्टर ने इस घटना पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा, 'बहुत गुस्सा और दुख है। हमारी सरकार इस पर लगातार काम कर रही है, और आतंकवादियों को निश्चित रूप से दंडित किया जाएगा। जो कुछ भी हुआ वह वास्तव में दुखद है। कश्मीर के लोग जिस तरह से पर्यटकों का स्वागत करते हैं वह पैसे और बाकी सब चीजों से ऊपर है।'
ये भी पढ़ें- What! क्या कभी नहीं आएगा ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का तीसरा पार्ट? नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बता दी अंदर की बात
#WATCH | Delhi: On #PahalgamTerroristAttack, Actor Nawazuddin Siddiqui says "There is a lot of anger and sadness. Our govt is working, and they (terrorists) will surely be punished. Whatever happened is really sad...The way the people of Kashmir welcome tourists is beyond money… pic.twitter.com/LNUsBOudKl
— ANI (@ANI) April 28, 2025
घटना के बाद एकजुट खड़ा हुआ पूरा देश
हाल ही में अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने पहलगाम पहुंचकर पर्यटकों को कश्मीर जाने के लिए प्रेररीत किया। इस बारे में एक्टर से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'कश्मीरियों का हमारे और वहां आने वाले सभी पर्यटकों के लिए प्यार काफी ज्यादा है। इस घटना के बाद एक बात, जो अच्छी हुई है, वह यह है कि पूरा देश इसके बाद एकजुट खड़ा है।'
ये भी पढ़ें- Costao के किरदार की इस बात को पसंद करते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है फिल्म
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।