Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आतंकियों को ऐसा सबक...', पहलगाम हमले पर फूटा नवाजुद्दीन सिद्दीकी का गुस्सा; कहा- 'पूरा देश एकजुट'

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 08:21 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्मी दुनिया में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। ओटीटी पर वह अपनी अपकमिंग फिल्म कोस्टाओ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें एक्टर एक कस्टम अफसर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म प्रमोशन के बीच उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी है और बताया कि इस अटैक का क्या प्रभाव पड़ा है।

    Hero Image
    पहलगाम हमले पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दी प्रतिक्रिया (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने जान गंवा दी। देश के नागरिकों को इस घटना से काफी दुख पहुंचा है। सिनेमा से जुड़े लोग भी अटैक पर गुस्सा जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। अब बॉलीवुड एक्टर नवाजद्दीन सिद्दीकी से इस हमले के बारे में सवाल किया गया। एक्टर ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि इस दुखद घटना का क्या नुकसान हुआ है और इसके खिलाफ पूरा देश कैसे एकजुट होकर खड़ा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एएनआई ने अभिनेता के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की वीडियो शेयर की। इसमें नवाजुद्दीन ने 22 अप्रैल को हुआ पहलगाम आतंकी हमले पर बात की।

    एक्टर ने इस घटना पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा, 'बहुत गुस्सा और दुख है। हमारी सरकार इस पर लगातार काम कर रही है, और आतंकवादियों को निश्चित रूप से दंडित किया जाएगा। जो कुछ भी हुआ वह वास्तव में दुखद है। कश्मीर के लोग जिस तरह से पर्यटकों का स्वागत करते हैं वह पैसे और बाकी सब चीजों से ऊपर है।'

    ये भी पढ़ें- What! क्या कभी नहीं आएगा ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का तीसरा पार्ट? नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बता दी अंदर की बात

    घटना के बाद एकजुट खड़ा हुआ पूरा देश

    हाल ही में अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने पहलगाम पहुंचकर पर्यटकों को कश्मीर जाने के लिए प्रेररीत किया। इस बारे में एक्टर से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'कश्मीरियों का हमारे और वहां आने वाले सभी पर्यटकों के लिए प्यार काफी ज्यादा है। इस घटना के बाद एक बात, जो अच्छी हुई है, वह यह है कि पूरा देश इसके बाद एकजुट खड़ा है।'

    ये भी पढ़ें- Costao के किरदार की इस बात को पसंद करते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है फिल्म