Nawazuddin Siddiqui की 'हड्डी' इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, सामने आया फिल्म का नया पोस्टर
Nawazuddin Siddiqui Haddi नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हड्डी पिछले काफी समय से चर्चा में थी। एक्टर ने इस मूवी में ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म से अब तक नवाज से लुक के कई पोस्टर रिलीज हो चुके थे। वहीं सोमवार को अनुराग कश्यप ने एक नया पोस्ट शेयर किया और बताया कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी।

नई दिल्ली, जेएनएन। Nawazuddin Siddiqui Haddi: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) एक बार फिर से पर्दे पर नजर आने वाले हैं। हाल ही में उनकी फिल्म टीकू वेड्स शेरू रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वह टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ दिखाई दिए थे। अब उनकी नई फिल्म "हड्डी" का पोस्टर रिलीज हुआ है। सोमवार को फिल्म मेकर्स ने इसे रिलीज हुआ है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म 'हड्डी'
यह फिल्म नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म "हड्डी" सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज होगी। डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर फिल्म "हड्डी" का नया पोस्टर जारी किया और कैप्शन में लिखा, "इसके लिए बहुत उत्साहित हूं। हड्डी जल्द ही जी 5 पर आ रहा है।"
View this post on Instagram
ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आए नवाज
नए पोस्टर की बात करें तोनवाजुद्दीन सिद्दीकी ट्रांसजेंडर के किरदार में साड़ी पहने एक चेयर पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके पीछे और भी बहुत से ट्रांसजेंडर नजर आ रहे हैं। बता दें, नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म "हड्डी" में एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं। अब तक फिल्म से एक्टर के तीन से 4 लुक सामने आ चुके हैं और अब उनके नए लुक पर भी फैंस फिदा दिखाई दे रहे हैं।
रिलीज डेट का नहीं हुआ खुलासा
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म "हड्डी" ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज होगी, लेकिन कब रिलीज होगी, इसका खुलासा नहीं किया गया है। बताते चलें कि इस फिल्म का डायरेक्शन अक्षत अजय शर्मा ने किया है, जबकि जी स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।