Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navya Nanda ने भाई अगस्त्य नंदा की डेटिंग लाइफ पर किया खुलासा, कहा- लड़की को लेना होगा इन लोगों से अप्रूवल

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Fri, 23 Feb 2024 08:13 PM (IST)

    नव्या नवेली नंदा ने गुरुवार को व्हाट द हेल नव्या सीजन 2 का चौथा एपिसोड माचो मिथ्स एंड मॉडर्न मेन जारी कर दिया है। इस बार इस शो में नव्या मां श्वेता बच्चन नानी जया बच्चन के साथ-साथ भाई अगस्त्य भी दिखाई देने वाले हैं। नव्या और अगस्त्य मिलकर शो में कई मुद्दों पर बातें करते हुए नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अपने पॉडकास्ट शो 'व्हाट द हेल नव्या' सीजन 2 के साथ वापस आ गई हैं। उनके इस सीजन के हाल ही के एपिसोड में उनकी मां श्वेता बच्चन नंदा और नानी जया बच्चन दिखाई दीं। इस एपिसोड को लोगों ने काफी प्यार भी दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इसका एक और एपिसोड नव्या के यूट्यूब पर जारी हो गया है। इस बार शो में नव्या के साथ उनकी नानी, मां और भाई अगस्त्य नंदा नजर आए हैं। अगस्त्य और नव्या आपस में काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों इस शो में कई पर्सनल और प्रोफेशनल मुद्दों पर बातें करते नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: 'डेट पर मर्दों को बिल देने से रोकने वाली महिलाएं बेवकूफ हैं', Jaya Bachchan ने मॉडर्न डेटिंग पर किया कमेंट

    अगस्त्य की गर्लफ्रेंड को गुजरना होगा 3 स्टेप अप्रूवल से

    'व्हाट द हेल नव्या' सीजन 2 के चौथे एपिसोड में नव्या ने अगस्त्य नंदा की डेटिंग लाइफ के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने अगस्त्य के बयान का खुलासा करते हुए कहा कि उनमें रुचि रखने वाली किसी भी लड़की को जया बच्चन, श्वेता नंदा और खुद नव्या से अप्रूवल की आवश्यकता होगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by What The Hell Navya (@wthn_official)

    इसके आगे नव्या नवेली नंदा ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं सबसे आसान इंसान हूं'। वहीं, अगस्त्य ने इन स्टेप अप्रूवल में जया बच्चन को सबसे कठिन, श्वेता को दूसरे और नव्या को तीसरे नंबर पर रखा।

    ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज करते हैं अगस्त्य

    नव्या ने शो में बताया कि अगस्त्य ब्यूटी ब्रैंड्स की चीजों को सबसे ज्यादा यूज करते हैं। इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि ऐसा नहीं है। वो सिर्फ फेस वॉश, फेस क्रीम और सनस्क्रीन का ही इस्तेमाल करते हैं।

    अगस्त्य नंदा का वर्क फ्रंट

    'द आर्चीज' में खुशी कपूर और सुहाना खान के साथ डेब्यू फिल्म में नजर आने के बाद अब अगस्त्य नंदा श्रीराम राघवन की आगामी फिल्म 'इक्कीस' में अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan के नाती अगस्त्य नंदा ने वरुण धवन को किया रिप्लेस, डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने बताई फैसले की वजह