Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan के नाती अगस्त्य नंदा ने वरुण धवन को किया रिप्लेस, डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने बताई फैसले की वजह

    Updated: Wed, 31 Jan 2024 11:15 AM (IST)

    इक्कीस एक बायोपिक फिल्म है जिसमें सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र पाने वाले अरुण खेत्रपाल की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म का डायरेक्शन श्रीराम राघवन कर रहे हैं जिनकी हाल ही में फिल्म मैरी क्रिसमस रिलीज हुई है। श्री राम राघवन ने मीडिया को बताया कि इक्कीस में उन्होंने वरुण धवन की जगह आखिर अगस्त्य नंदा को क्यों कास्ट किया।

    Hero Image
    अगस्त्य नंदा ने वरुण धवन को किया रिप्लेस, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने कुछ समय पहले ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है। वहीं, अब उन्होंने एक फिल्म से वरुण धवन को रिप्लेस भी कर दिया है, जिसमें धर्मेंद्र भी अहम किरदार निभा रहे हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैरी क्रिसमस के डायरेक्टर श्रीराम राघवन की अपकमिंग फिल्म इक्कीस में लीड रोल के लिए अगस्त्य नंदा को कास्ट कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Salman Khan के नाम पर कास्टिंग का फर्जीवाड़ा, एक्टर के प्रोडक्शन हाउस ने जारी किया बयान, लीगल एक्शन की चेतावनी

    अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है फिल्म

    इक्कीस एक बायोपिक फिल्म है, जिसमें सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र पाने वाले अरुण खेत्रपाल की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म को लेकर डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने मीडिया को बताया कि इक्कीस, खेतरपाल की जिंदगी की अमर चित्र कथा टाइप नहीं होगी।

    क्या है फिल्म की कहानी ?

    श्रीराम ने आगे कहा कि फिल्म उनके बचपन के अनुभवों की गहराई तक नहीं जाती है, बल्कि ये एक युवा अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपना 21वां जन्मदिन मनाने के दो महीने बाद ही शहीद हो गया। इसके लिए उन्हें अगस्त्य नंदा परफेक्ट लगे।

    वरुण धवन को क्यों किया बाहर ?

    इक्कीस में वरुण धवन को हटाकर अगस्त्य नंदा को लेने पर बात करते हुए श्रीराम राघवन ने बताया कि अगस्त्य उन्हें खेत्रपाल का किरदार निभाने के लिए क्यों सही च्वाइस लगे। उन्होंने कहा कि वरुण धवन फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए फाइनल किए जा चुके थे, लेकिन कोविड- 19 के बाद दोनों ने बैठकर बात कि वो इस किरदार के लिए फिट क्यों नहीं बैठ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी के KISS वाले बयान पर भड़कीं मनारा चोपड़ा, कहा- 'उसे सबके सामने मांफी मांगनी होगी'

    अगस्त्य नंदा का कास्ट करने की वजह

    श्रीराम राघवन ने खुलासा किया कि उन्होंने आर्चीज के पहले ही अगस्त्य नंदा को फाइनल कर लिया था। डायरेक्टर फिल्म के लिए एक नया चेहरा चाहते थे, देखने में सुंदर और लंबी कद- काठी वाला हो, जैसे अरुण खेत्रपाल थे। डायरेक्टर ने ये भी बताया कि अगस्त्य अपने रोल के लिए अभी ट्रेनिंग ले रहे हैं और वे फरवरी में एक्टर के साथ इक्कीस की शूटिंग शुरू कर देंगे।