Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब 'डिलीवरी ब्वॉय' समझ Agastya Nanda को नहीं मिली डायरेक्टर के ऑफिस में एंट्री, Amitabh के नाती ने बताया किस्सा

    Updated: Sat, 13 Jan 2024 05:39 PM (IST)

    अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) ने बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद सोशल मीडिया पर भी एंट्री कर ली है। अभिनेता ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर न होने की वजह से क्या-क्या नुकसान उठाने पड़े हैं। एक बार उन्हें डिलीवरी ब्वॉय तक समझ लिया गया था और उन्हें फिल्ममेकर के ऑफिस में एंट्री नहीं मिली थी।

    Hero Image
    अगस्त्य नंदा ने सोशल मीडिया पर न होने के बताए नुकसान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) एक पॉपुलर स्टार किड हैं। लाइमलाइट से दूर रहने वाले अगस्त्य ने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies) से बॉलीवुड में बतौर एक्टर डेब्यू किया है। फिल्मों के बाद अब अगस्त्य नंदा ने सोशल मडिया पर भी कदम रख लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में, अगस्त्य नंदा ने एक पोस्ट के साथ इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया। अभिनेता ने अपनी एक स्टनिंग फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर दस्तक दी। फोटो में वह बहुत हैंडसम लग रहे थे। अगस्त्य के इंस्टाग्राम डेब्यू पर मां श्वेता बच्चन से लेकर रूमर्ड गर्लफ्रेंड सुहाना खान तक ने रिएक्ट किया था। 

    जब सिक्योरिटी गार्ड ने अगस्त्य को समझा डिलीवरी ब्वॉय

    एक हालिया इंटरव्यू में अगस्त्य नंदा ने बताया कि सोशल मीडिया पर न होने के चलते उन्हें क्या-क्या नुकसान हुआ है। एक बार तो सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें डिलीवरी ब्वॉय समझ लिया था। फिल्म कम्पेनियन के साथ बातचीत में अगस्त्य ने कहा- 

    मैं एक दूसरे ऑफिस गया, जहां सिक्योरिटी गार्ड ने मुझसे कहा, 'इधर आ, इधर आ।' उन्होंने कहा, 'नाम लिख। पैकेज डिलीवरी टाइम बता।' मैंने उनसे कहा कि मैं पैकेज डिलीवर करने के लिए नहीं आया हूं। मैं यहां डायरेक्टर  मिलने आया हूं। फिर उन्होंने कहा, 'नहीं-नहीं, झूठ मत बोल।' ऐसा मेरे साथ कई बार हुआ। सोशल मीडिया न होने के यह नुकसान हैं।

    यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan के नाती Agastya Nanda नहीं बनना चाहते थे एक्टर, बताया- कैसे मिली पहली फिल्म The Archies

    डायरेक्टर के ऑफिस में करना पड़ा इंतजार

    अगस्त्य नंदा ने इसी इंटरव्यू में एक और किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि एक बार वह एक डायरेक्टर से मिलने उनके ऑफिस गए थे, जहां उन्हें 45 मिनट इंतजार करना पड़ा। बाद में उन्होंने दो लोगों को यह कहते हुए सुना कि ऑफिस में अगस्त्य मौजूद नहीं हैं। फिर अमिताभ के नाती को उन्हें अपने बारे में बताना पड़ा।

    मालूम हो कि अगस्त्य अभिनेता अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन के बेटे हैं। श्वेता ने दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की है। अगस्त्य की परवरिश भी दिल्ली में ही हुई है। वह 'द आर्चीज' से पहले लाइमलाइट से दूर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- Suhana Khan और Agastya Nanda के रिलेशनशिप पर 'द आर्चीज' एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बोला- 'यह कूल है'