Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Film Awards 2023: 69वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड में रहा तेलुगु सिनेमा का बोलबाला, जीते इतने पुरस्कार

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 10:44 PM (IST)

    69th National Film Awards 2023 पिछले कुछ समय में तेलुगु फिल्मों का दबदबा बॉलीवुड फिल्मों में साफ तौर पर देखने को मिला। एसएस राजा मौली की RRR से लेकर कई तेलुगु फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया। अब इसके बाद हाल ही में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में भी तेलुगु फिल्मों ने अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किया। यहां देखें पूरी लिस्ट-

    Hero Image
    National Film Awards 2023 Pushpa the Rise to Rrr These Telugu Film Wins । Photo- Dainik Jagran Graphics

    नई दिल्ली, जेएनएन। National Film Awards 2023: तेलुगु फिल्में पिछले काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाए हुए है। पुष्पा: द राइज हो या फिर एस एस राजामौली की फिल्म RRR, तेलुगु फिल्मों ने पैन इंडिया ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड भी कमाई के मामले में कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को मात दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफिस की तरह ही, इस बार 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में भी तेलुगु सिनेमा का बोलबाला देखने को मिला। जहां एक तरह राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म RRR ने छह अवॉर्ड्स अपने नाम करवाए, तो वहीं अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द राइज ने टोटल 2 अवॉर्ड्स जीते। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में इस बार टोटल कितने अवॉर्ड्स गए, यहां पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

    RRR ने जीते टोटल इतने नेशनल अवॉर्ड्स

    एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म RRR ने सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी खूब सम्मान पाया। अब 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में इस तेलुगु फिल्म को छह अलग-अलग कैटेगरी में पुरस्कार की घोषणा की गई ।

    राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ने बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर, बेस्ट फिल्म फॉर फुल एंटरटेनमेंट, बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड, बेस्ट कोरियोग्राफी, बेस्ट स्पेशल इफेक्ट और बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन सहित टोटल छह अवॉर्ड्स के लिए चुना गया है।

    पुष्पा: द राइज ने भी जीत लिए दो अवॉर्ड

    अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ने दुनियाभर में सफलता का डंका बजाया था। इस फिल्म के दूसरे पार्ट 'पुष्पा: द रूल' का अब फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

    'पुष्पा: द राइज' के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर के लिए चुना गया। इसके अलावा इस फिल्म में अपने म्यूजिक से चार चांद लगाने वाले कंपोजर देवी श्री प्रसाद को 'बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर' कैटेगरी में चुना गया। इस फिल्म के नाम दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड रहे।

    कोंडा पोलम और 'उप्पेना' के नाम एक-एक अवॉर्ड

    वैष्णव तेज और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म 'कोंडा पोलम' साल 2021 में रिलीज हुई थी। तेलुगु भाषी एक्शन थ्रिलर फिल्म ने भी 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में अपनी जगह बनाई। इस फिल्म के गाने 'धम धमा धम' के लिए चंद्र बोस ने बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड जीता। पंजा वैष्णव तेज और कृति शेट्टी की 'उप्पेना' को रीजनल कैटेगरी में बेस्ट तेलुगु फिल्म के लिए चुना गया।

    रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट सहित इन फिल्मों ने भी जीता अवॉर्ड

    आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' को बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म के लिए 69 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि आर माधवन की इस फिल्म को जितना प्यार हिंदी दर्शकों ने दिया, उतना ही प्यार तेलुगु में भी मिला। इस फिल्म के अलावा बेस्ट फिल्म क्रिटिक के लिए पुरुषोत्तम आचार्युलु को चुना गया।