Move to Jagran APP

National Cinema Day 2023: बस 99 रुपये में देखें कोई भी फिल्म, नेशनल सिनेमा डे पर भारी छूट, जानें डिटेल्स

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) एक बार फिर सिनेमा लवर्स के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आया है। बीते साल नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day 2023) की सफलता के बाद इस साल भी ये खास दिन सेलिब्रेट किया जा रहा है। नेशनल सिनेमा डे पर देशभर के लगभग सभी थिएटर्स में फिल्मों के टिकटों के दाम बेहद कम कर दिए जाएंगे।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraPublished: Thu, 12 Oct 2023 07:40 AM (IST)Updated: Thu, 12 Oct 2023 07:40 AM (IST)
नेशनल सिनेमा डे 2023 (Instagram Image)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल सिनेमा डे एक बार फिर लौट आया है। बीते साल पहली दफा इस खास दिन को सेलिब्रेट किया गया था, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। अब मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) साल 2023 में भी नेशनल सिनेमा डे सेलिब्रेट करने जा रहा है।

loksabha election banner

देशभर के सभी थिएटर्स में इस खास दिन पर टिकटों के दाम गिराकर बेहद कम कर दिए जाएंगे। इसका मतलब है जेब पर बिना बोझ डाले लोग अपनी पसंद की फिल्में देख पाएंगे। आइए जानते इस स्पेशल ऑफर से जुड़ी सभी डिटेल्स...

यह भी पढ़ें- Jawan Worldwide Collection: शाह रुख के स्टारडम का 'जवान' ने उठाया फायदा, वर्ल्डवाइड बिजनेस थमने को नहीं तैयार

लाखों लोगों ने लिया हिस्सा

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने साल 2022 में घोषणा की थी कि नेशनल सिनेमा डे 16 सितंबर 2022 को मनाया जाएगा। हालांकि, बाद में इसे बढ़ाकर 23 सितंबर कर दिया गया। इसके पीछे कारण महामारी जैसे कठिन समय के बाद एक बार फिर सिनेमा के बिजनेस के शुरू होने और पटरी पर लौटने को बताया गया। बीते साल लगभग 65 लाख लोग नेशनल सिनेमा डे पर थिएटर्स गए थे।

कब है नेशनल सिनेमा डे ?

साल 2023 में नेशनल सिनेमा डे, 13 अक्टूबर को देशभर में सेलिब्रेट किया जाएगा। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया इस साल सभी छोटी-बड़ी हिट फिल्मों की सफलता का जश्न मनाने जा रहा है। जहां सभी उम्र के लोगों को इनवाइट किया गया। टिकट, बुक माय शो और पेटीएम समेत किसी भी ऑफिशनयल नेशनल सिनेमा चेन वेबसाइट से बुक की जा सकती है। 

कितने कम होगे टिकटों के दाम ?

नेशनल सिनेमा डे पर टिकटों के दाम की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि किसी भी फिल्म को देखने के लिए 100 रुपये से भी कम खर्च करने होंगे। नेशनल सिनेमा डे में हिस्सा लेने वाले सभी मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में 13 अक्टूबर को फिल्मों के टिकट के दाम महज 99 रुपये होंगे। इसमें रेक्नाइलर और प्रीमियम सीट शामिल नहीं है।

क्या फूड आइटम्स पर भी होगी छूट ? 

नेशनल सिनेमा डे के मौके पर खाने-पीने की चीजों पर भी छूट दी जाएगी। पीवीआर सिनेमा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि नेशनल सिनेमा डे पर दर्शक पॉपकॉर्न, कोल्ड्रिंक, कॉफी और बाकी फूड आइटम्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं, जिनकी कीमते सिर्फ 99 रुपये से शुरू होंगी।

यह भी पढ़ें- Jawan Box Office Day 34: एक महीने बाद भी जारी जवान का सफर, कर पाएगी गदर 2 की बराबरी? जानें 5 हफ्तों का बिजनेस

किन नेशनल चेन में वैलिड होगा ऑफर ?

सिनेमा के इस फेस्टिवल में 4000 स्क्रीन्स शामिल है। इनमें पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज, सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवी टाइम, वेव, एम3के और डीलाइट समेत कई मल्टीप्लेक्स और थिएटर्स शामिल है।

कौन-सी फिल्में देख सकते हैं ? 

थिएटर्स में इस दिनों कई नई फिल्म लगी हुई है। इनमें अक्षय कुमार की हालिया रिलीज मिशन रानीगंज बस 7 दिन पुरानी है। इसके अलावा दर्शक फुकरे 3, द वैक्सीन वॉर, जवान, चंद्रमुखी 3, दोनों, थैक्यू फॉर कमिंग और द एक्सॉर्सिस्ट समेत कई फिल्मों को एंजॉय कर सकते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.