Naseeruddin Shah: पिता के अंतिम संस्कार में नहीं हुए शामिल, अमिताभ बच्चन से लेकर विराट कोहली तक से लिया पंगा
दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह एक बेहतरीन कलाकार हैं इसमें कोई दोराय नहीं लेकिन फिल्मों के अलावा वे अपने बेबाक बयानों को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। आज नसीरुद्दीन 75 साल के हो गए हैं इस मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्सों और उनके बेबाक बयानों पर एक नजर।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नसीरुद्दीन शाह ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म अमन से की थी जिसमें उन्होंने एक साइड कैरेक्टर प्ले किया था और इस रोल के लिए उन्हें मात्र 7 रुपये मिले थे। उनके पिता उनके एक्टिंग फील्ड में आने के फैसले के खिलाफ थे, वे चाहते थे नसीरुद्दीन भी अपने दोनों भाईयों की तरह पढ़ाई करके कुछ बने। लेकिन नसीरुद्दीन का सपना एक्टर बनने का था और इसी का पीछा करते हुए उन्होंने एनएसडी (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) में एडमिशन लिया।
लीड एक्टर के तौर पर नसीरुद्दीन शाह ने श्याम बेनेगल की फिल्म निशांत से की जो 1975 में रिलीज हुई थी। जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया और एक दिग्गज अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बनाई।
फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी
पिता के अंतिम संस्कार में नहीं हुए शामिल
नसीरुद्दीन ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि वे कभी अपने पिता को नहीं समझ पाए और ना ही उनके पिता कभी उन्हें समझ पाए। मुंबई आने के बाद वे अपने पैरेंट्स के साथ संपर्क में नहीं थे इसीलिए उनके माता-पिता दिलीप कुमार से उनकी खैर-खबर लिया करते थे। नसीरुद्दीन ने बताया कि दुर्भाग्य ऐसा था कि वे अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंच पाए थे लेकिन बाद में जब वे उनकी कब्र पर गए तो खूब रोए. उन्होंने अपने पिता की कब्र पर जाकर वो सब बातें कीं जो वो उनके जिंदा रहते नहीं कर पाए थे। उन्होंने बताया कि इस बात का उन्हें बहुत दुख है।
यह भी पढ़ें- Sardaar Ji 3 की कंट्रोवर्सी में कूद पड़े नसीरुद्दीन शाह, Diljit Dosanjh को लेकर कहा- उसके दिमाग में जहर....
बेबाक बयानों से रहते हैं चर्चा में
फिल्मों में अपने किरदार से सबको मंत्रमुग्ध करने वाले नसीरुद्दीन शाह अपने बेबाक बयानों को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। उन्होंने कई बार ऐसे बयान दिए जिसकी वजह से उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा।
फोटो क्रेडिट-सोशल मीडिया
नसीरुद्दीन के कुछ विवादित बयान
1. नसीर एक बार अमिताभ बच्चन के बारे में कहा था कि लोग उन्हें भूल जाएंगे। वे अच्छे एक्टर हैं लेकिन लोग दिलीप कुमार को याद रखेंगे अमिताभ को नहीं।
2. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर भी नसीर ने बयान दिया था कि वे दुनिया के बेस्ट प्लेयर हैं लेकिन सबसे बुरा व्यवहार करने वाले खिलाड़ी भी वही हैं।
3. एक बार नसीरुद्दीन ने अनुपम खेर को जोकर तक कह डाला था। नसीर का यह बयान सीएए और एनआरसी के विवाद के समय आया था।
4. नसीरुद्दीन शाह ने मुगलों के इतिहास को गौरवशाली बताकर भी चर्चा बटोरी थी। उन्होंने कहा था कि मुगलों ने इस देश को संगीत, नृत्य जैसी कला और कई ऐतिहासिक इमारतें दी हैं।
5. एक बार नसीर ने यह तक कह दिया था कि उन्हें पाकिस्तान घर जैसा लगता है बल्कि भारत में उन्हें डर लगता है।
दिलजीत दोसांझ का किया सपोर्ट
हाल ही में नसीर ने दिलजीत दोसांझ का सपोर्ट किया। दरअसल दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 में हानिया आमिर की मौजूदगी से फिल्म का भारत में विरोध हुआ और फिर यह ओवरसीज ही रिलीज हो पाई. इस मुद्दे पर नसीर ने दिलजीत का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि वे गंदी राजनीति का शिकार हो गए हैं। अब जो कहेंगे कि पाकिस्तान चले जाओ तो मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि आप कैलासा चले जाइए।
फोटो क्रेडिट-सोशल मीडिया
नसीरुद्दीन शाही की फिल्में
नसीरुद्दीन ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. जिनमें निशांत, आक्रोश, मंडी, स्पर्श, मिर्च मसाला, कर्मा, मोहरा, चाइना गेट, इकबाल, सरफरोश, अ वेडनेसडे शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- 'नहीं डिलीट करूंगा पोस्ट,' दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में सीना तान खड़े Naseeruddin Shah, खूब हो रही है ट्रोलिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।