रॉकस्टार गर्ल Nargis Fakhri ने गुपचुप रचाई शादी? वायरल तस्वीरों से मिला बड़ा हिंट
बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी अपने काम से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक तरफ एक्ट्रेस का नाम उदय चोपड़ा के साथ जोड़ा जा रहा था। इसके बाद खबर आई कि वो किसी बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं। वहीं अब खबर है कि उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड टोनी बेग के साथ शादी कर ली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म रॉकस्टार से डेब्यू किया था। अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड टोनी बेग के साथ शादी कर ली है। एक समय एक्ट्रेस उदय चोपड़ा संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में थीं।
प्राइवेट सेरेमनी में नरगिस ने की शादी
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक,'नरगिस ने लॉस एंजिल्स में गुपचुप तरीके से अपने ब्वॉयफ्रेंड टॉनी बेग से शादी रचा ली है। दोनों ने पिछले हफ्ते अमेरिका के एक फाइव स्टार होटल में अपने रिश्ते को शादी का नाम दिया। एक्ट्रेस फिलहाल स्विट्जरलैंड में हनीमून पर हैं। नरगिस फाखरी और टोनी बेग दोनों ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी उनकी शादी की तस्वीरें न खींचे। यह एक बेहद निजी समारोह था जिसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल थे।'
यह भी पढ़ें: Video: इंटीमेट सीन के दौरान बेकाबू हो गए थे Varun Dhawan, बार-बार कट बोलने के बावजूद एक्ट्रेस को करते रहे Kiss
साल 2022 से कर रही हैं एक-दूसरे को डेट
आपको बता दें कि नरगिस और टोनी पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में हैं। उन्हें 2022 में प्यार हुआ था। टोनी का जन्म कश्मीर में हुआ है और वो एलए में रहते हैं। हालांकि नरगिस फाखरी ने अभी तक अपनी शादी की अफवाह पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। अभिनेत्री फिलहाल अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में स्विट्जरलैंड हनीमून की कई सारी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। इसके अलावा वो टोनी की स्टोरीज को भी री-शेयर कर रही हैं। इससे इस बात की पुष्टि होती है कि दोनों वास्तव में अपने हनीमून पर एक साथ हैं। नरगिस ने जो फोटोज शेयर की हैं उसमें उनके हाथों में शादी की अंगूठी भी दिखाई दे रही है और वह अपने पति के साथ पूल में एंजॉय कर रही हैं।
Nargis Fakhri is married to her bf Tony Beig
डेटिंग को लेकर नगगिस ने क्या कहा था?
वहीं एक पुराने इंटरव्यू में जब नरगिस फाखरी से उनकी डेटिंग को लेकर पूछा गया था तो उन्होंने कहा था,“मैं ज्यादा डिटेल्स में नहीं जाना चाहती, लेकिन हां, मेरी लाइफ में कोई है । मैं बहुत खुश हूं।" वहीं जब उनसे पूछा गया कि वो अपना रिश्ता ऑफिशियल कब करेंगी इस पर अभिनेत्री ने कहा था,“ऑफिशियल क्या है? यहां तक कि जो लोग शादीशुदा हैं वो भी ऑफिशियल नहीं हैं! अच्छा प्रेम वह है जो स्थिर हो; यह कुछ ऐसा है जो आपको सामान्य और घर जैसा महसूस कराता है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।