Video: इंटीमेट सीन के दौरान बेकाबू हो गए थे Varun Dhawan, बार-बार कट बोलने के बावजूद एक्ट्रेस को करते रहे Kiss
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। बीते दिनों उनकी फिल्म बेबी जॉन रिलीज हुई थी जिसमें वो दमदार एक्शन करते नजर आए थे। अब इन तमाम चीजों के बीच एक्टर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक एक्ट्रेस को Kiss करते नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड हैंडसम हंक वरुण धवन(Varun Dhawan) अपनी एक्टिंग को लेकर बॉलीवुड में चर्चा में रहते हैं। पिछले दिनों वो एक्शन थ्रिलर फिल्म बेबी जॉन (Baby John) में नजर आए थे। कॉमेडी, रोमांस और एक्शन से लेकर एक्टर ने हर जॉनर की फिल्में की हैं।
फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में नजर आए थे वरुण और नरगिस
साल 2014 में एक्टर फिल्म मैं तेरा हीरो (Main Tera Hero) में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) और इलियाना डिक्रूज नजर आए थे। वरुण के पिता डेविड धवन इस फिल्म के निर्माता थे। वरुण ने फिल्म में नरगिस के साथ कई इंटीमेट सीन्स दिए थे।
यह भी पढ़ें: Baby John OTT Release: ओटीटी पर छाने के लिए तैयार बेबी जॉन, कीर्ती सुरेश के लिए जरूर देखनी चाहिए फिल्म
वायरल हो रहा वरुण धवन का वीडियो
दरअसल अब 10 साल बाद फिल्म की शूटिंग एक BTS वीडियो वायरल हो रहा जिसे देखकर लोग हैरान हैं और वरुण धवन को क्रीप कहकर बुला रहे हैं। लोगों ने वरुण धवन को ट्रोल करना शुरु कर दिया। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि वरुण और नरगिस एक इंटीमेट सीन की शूटिंग कर रहे हैं। वरुण ने नरगिस को बांहों में लिया हुआ है और वो उन्हें किस किए जा रहे हैं। सीन पूरा होने के बाद डायरेक्टर कट कट चिल्लाता रहा लेकिन वरुण नहीं रुके।
वरुण लगातार नरगिस को किस किए जा रहे थे जबकि एक्ट्रेस अनकंफर्टेबल नजर आईं। एक्ट्रेस ने किसी तरह वरुण को रोकने की कोशिश की और बाद में दोनों हंसते हुए भी दिखाई दिए।
Varun didn't want to let her go even after the director said cut so many times
यूजर्स ने वरुण धवन को किया ट्रोल
वहीं यूजर्स ने वरुण को ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने लिखा है कि ये हैरेसमेंट है, वहीं कुछ लोग उनके बचाव में भी सामने आए हैं। दूसरे ने लिखा- वरुण को क्रीपी व्यवहार के लिए कई बार रोका गया लेकिन वो नहीं रुके। तीसरे ने लिखा- क्रीपी धवन। एक प्रोफेशनल एक्टर होने के बाद आपकी अपनी कुछ बाउंड्रीज होनी चाहिए। एक अन्य ने लिखा, "कोई भी अच्छा आदमी इस तरह का व्यवहार नहीं करता, भले ही यह मजाक ही क्यों ना हो।"...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।