Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी और पत्नी संग नए घर में शिफ्ट हुए Baby John स्टार Varun Dhawan? इतने करोड़ में खरीदा आलीशान बंगला

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 08 Jan 2025 04:34 PM (IST)

    वरुण धवन इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। बेबी जॉन में वो एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि एक्टर अब नए घर में शिफ्ट हो गए हैं। अभिनेता ने पत्नी के साथ मुंबई के जुहू में आलीशान बंगला खरीद लिया है। आइए बताते हैं उनका बंगला कितने करोड़ का है?

    Hero Image
    वरुण धवन ने खरीदा नया घर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Varun Dhawan:  वरुण धवन और उनकी फैशन डिजाइनर वाइफ नताशा दलाल ने मुंबई के जुहू इलाके में एक आलीशान और महंगी प्रॉपर्टी खरीदी है। IndexTap द्वारा मिली जानकारी से पता चलता है कि वरुण धवन का ये नया लग्जरी अपार्टमेंट मुंबई के जुहू में स्थित है। ये लग्जरी अपार्टमेंट सातवीं मंजिल पर है। MahaRERA की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रोजेक्ट 31 मई, 2025 तक पूरा होगा, जिसके बाद वो अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने करोड़ का है अभिनेता का घर?

    इंडियन एक्सप्रेस के एक रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन और नताशा दलाल के आलीशान घर की कीमट 44.52 करोड़ रुपए बताई गई है। 5,112 स्क्वायर फीट में फैले इस घर में 4 कार पार्किंग मौजूद हैं। वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया कि  कपल ने पिछले साल 3 दिसंबर को अपनी प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन पूरा कराया था। हालांकि वरुण धवन और नताशा दलाल की तरफ से इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।

    पिछले साल बेबी गर्ल को किया था वेलकम

    अभिनेता के लिए पिछला साल काफी अच्छा बीता है क्योंकि उन्होंने अपने परिवार में एक नन्ही परी को वेलकम किया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि हमेशा से उन्हें एक बेटी चाहिए थी और भगवान ने उनकी ये विश साल 2024 में पूरी कर दी। अभिनेता ने अपनी बेटी का नाम लारा रखा है। इन दिनों वो हालिया रिलीज फिल्म बेबी जॉन को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खासा कमाल नहीं दिखा पाई है।

    ये भी पढ़ें- Toxic First Look Out: KGF से भी धांसू है Yash का 'टॉक्सिक' लुक, जन्मदिन पर टीजर देख फैंस बोले- हॉलीवुड फील है पूरा

    कितनी है वरुण धवन की नेटवर्थ?

    वरुण धवन की नेटवर्थ की बात करें तो CNBC की रिपोर्ट के अनुसार एक्टर 381 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। साल 2021 में उनकी नेटवर्थ 216 करोड़ रुपये थी। अभिनता अक्सर घर से जुड़ी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। वरुण के पास कई महंगी गाड़ियां और बाइक भी हैं। कार कलेक्शन की बात करें तो एक्टर Mercedes-Benz GLS 350d 4Matic और Audi Q7 के मालिक हैं। वर्क फ्रंट पर बात करें तो वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आए थे। इसमें वो वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश के साथ दिखे थे।

    ये भी पढ़ें- Akshay Kumar की Sky Force पर रिलीज से पहले कॉन्ट्रोवर्सी, 'आदिपुरुष' के राइटर ने मेकर्स को दी लीगल एक्शन की धमकी