Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thandel Leaked Online: रिलीज होने के कुछ घंटे पहले ऑनलाइन लीक हो गई Thandel, मेकर्स को लग गया करोड़ों का चूना

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 03:02 PM (IST)

    नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म तंडेल बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है। फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इससे कुछ घंटे पहले ही इसे ऑनलाइन लीक कर दिया गया। इस वजह से मेकर्स को खास नुकसान भी उठान पड़ा। फिल्म की कहानी रियल लाइफ पर आधारित है जिसकी वजह से दर्शकों की इसमें खास दिलचस्पी है।

    Hero Image
    साई पल्लवी और नागा चैतन्य की फिल्म हुई लीक (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुष्पा 2 और विदामुयार्ची के बाद साउथ की एक और फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई है। नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर फिल्म तंडेल 7 फरवरी, शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लेकिन रिलीज के कुछ घंटे पहले ही फिल्म पायरेसी वेबसाइटों पर लीक हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन वेबसाइट पर ऑनलाइन हुई लीक?

    रिपोर्ट्स के अनुसार, तंडेल ऑनलाइन लीक हो गई और अब यह पाइरेसी के लिए जानी जाने वाली टोरेंट वेबसाइट फिल्मीजिला, तमिलरॉकरज, मूवीरुलेज, टेलीग्राम पर स्ट्रीम और डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। इससे सबसे बुरी बात ये है कि आप ये मत सोचें कि पायरेटेड है तो क्वालिटी अच्छी नहीं होगी। फिल्म टोरेंट वेबसाइटों पर हाई-डेफिनिशन क्वालिटी में उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें: Thandel OTT Release: 'थंडेल' का ओटीटी पर होगा कब्जा, इस प्लेटफॉर्म के हिस्से आई स्ट्रीमिंग की जिम्मेदारी

    कब रिलीज हुई फिल्म?

    ऐसे समय में जब दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचना पहले से ही एक मुश्किल काम है। इससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी काफी असर पड़ेगा। तंडेल के निर्माताओं ने अभी तक फिल्म लीक होने पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। बता दें कि अजित अभिनीत विदामुयार्ची भी 7 फरवरी को रिलीज हुई थी। मेकर्स ने फिल्म को लीक न करने के लिए कहा था लेकिन इसके बावजूद यह फिल्म भी पायरेसी का शिकार हो गई थी।

    पहले भी कई साउथ फिल्मों का हो चुका है ये हाल

    इससे पहले राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर भी ऑनलाइन लीक हो गई थी और। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर इसका भारी असर पड़ा था। 450 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केवल 155 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी। पुष्पा 2, अमरन और अन्य साउथ फिल्मों को लगातार ऑनलाइन लीक किया जा रहा है। फिल्म निर्माता अब अपनी फिल्मों को ऑनलाइन लीक होने से सुरक्षित रखने के लिए पायरेसी इंडस्ट्री पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं।

    क्या है तंडेल की कहानी?

    तंडेल एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो 2018 में हुई रियल लाइफ घटना पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन चंदू मोंडेती ने किया है। गीता आर्ट्स के बैनर तले इसका निर्माण किया गया है और बनी वासु इसके निर्माता हैं।

    यह भी पढ़ें: Thandel Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर नागा-साई का सबसे बड़ा कमाल, दूसरे दिन छाप डाले इतने करोड़