'तुममें बेसिक ह्यूमन स्किल्स भी नहीं...', बीवी Sobhita Dhulipala को लेकर Naga Chaitanya ने क्यों कही ऐसी बात?
साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने पिछले साल शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) के साथ शादी की थी। तभी से कपल फिल्मी दुनिया का पावर कपल बन गया है। अब स्टार कपल ने शादी के बाद अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं और बताया है कि कौन सबसे रोमांटिक है और कौन नहीं। जानिए इस बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य साउथ सिनेमा के सबसे पॉपुलर स्टार कपल हैं जिनके अफेयर की चर्चा काफी समय से हो रही थी और अब दोनों ने एक-दूसरे से शादी भी कर ली है। अब शादी के तीन महीने बाद कपल ने एक-दूसरे के बारे में अंदर की बात बताई है।
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने गुपचुप शादी रचाने से पहले करीब 2 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। पिछले साल दोनों ने अगस्त के महीने में अचानक सगाई कर लोगों को हैरान कर दिया था। फिर 4 दिसंबर को साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी की। अब तीन महीने बाद एक जॉइंट इंटरव्यू में उन्होंने एक-दूसरे के बारे में कई राज खोले हैं।
नागा चैतन्य ने बीवी को किया टीज
एक हालिया इंटरव्यू में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने बताया है कि दोनों में से कौन सबसे ज्यादा रोमांटिक है, कौन पहले माफी मांगता है, कौन अच्छा खाना बनाता और कौन बीमार पड़ने पर नाटक करता है। पहले खाना पकाने के सवाल पर चैतन्य ने कहा कि शोभिता को खाना बनाना नहीं आता। उन्होंने मजाकिया ढंग से शोभिता की टांग खिंचाई करते हुए वोग के साथ बातचीत में कहा कि उनमें बेसिक ह्यूमन स्किल्स की कमी है।
यह भी पढ़ें- धीरे-धीरे Naga Chaitanya की इस याद को भी मिटा रहीं Samantha Ruth Prabhu? वायरल फोटो से यूजर्स ने लगा लिया पता
Sobhita Dhulipala and Naga Chaitanya - Instagram
शोभिता के पास नहीं कोई बेसिक स्किल्स?
फिर नागा चैतन्य बताते हैं कि दोनों में से कोई भी खाना नहीं पकाता है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "वह हर रात मेरे लिए हॉट चॉकलेट बनाते हैं।" तभी चैतन्य ने कहा, "हॉट चॉकलेट, कॉफी ये सब खाना पकाना नहीं है। यह बेसिक ह्यूमन स्किल्स हैं जो तुम्हारे पास नहीं है।" फिर शोभिता ने कहा, "तारीफ की जाती है।"
Sobhita Dhulipala and Naga Chaitanya - Instagram
शोभिता ने नागा चैतन्य को बताया नौटंकी
जब पूछा जाता है कि कौन बीमार होने पर नाटक करता है तब शोभिता ने चैतन्य को नौटंकी बताया। वहीं, एक्टर ने कहा कि शोभिता बीमार होती हैं तो वह बेहोश हो जाती हैं। कौन पहले माफी और थैंक्यू कहता है, इस पर चैतन्य ने कहा कि उनकी बीवी सॉरी और थैंक्यू में यकीन नहीं रखती हैं। शोभिता ने कहा, "प्यार में नो सॉरी, नो थैंक्यू।" फिर उन्होंने चैतन्य को उनसे ज्यादा रोमांटिक बताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।