Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वो असली हीरो है...' Samantha Ruth Prabhu से तलाक के बाद शोभिता धुलिपाला को मिली नफरत पर बोले Naga Chaitanya

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 03:33 PM (IST)

    साउथ स्टार नागा चैतन्य इन दिनों अपनी फिल्म थंडेल को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं इस बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू दिया जिसके बाद से उनके और सामंथा के रिश्ते को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई। एक्टर ने कुछ महीने पहले शोभिता धुलिपाला संग दूसरी शादी की है। नागा की पहली शादी सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी।

    Hero Image
    नागा चैतन्य ने शोभित धुलिपाल संग तलाक पर क्या कहा (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर नागा चैतन्य ने पिछले साल 4 दिसंबर को शोभिता धुलिपाला से शादी की थी। नागा की ये दूसरी शादी है इससे पहले उनकी शादी सामंथा रुथ प्रभु के साथ हुई थी। हालांकि शादी के चार साल बाद ये कपल अलग हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा करने से पहले हजार बार सोचूंगा - नागा

    अब अपनी शादी के दो साल बाद नागा चैतन्य ने अपने डिवोर्स पर खुलकर बात की है। नागा ने बताया कि दोनों ने आपसी सहमति से ये फैसला लिया था। उन्होंने कहा कि एक ऐसा व्यक्ति जो पहले ही किसी ब्रोकन फैमिली से आ रहा हो यानी कि उसके परिवार में ऐसा कुछ पहले हो चुका हो तो वो ये सब करने से पहले हजार बार सोचेगा।

    यह भी पढ़ें: 'मेरे साथ क्रिमिनल जैसा बर्ताव...', सालों बाद समांथा रुथ प्रभु से तलाक पर Naga Chaitanya ने कही दिल की बात

    शोभिता को मिली बहुत नफरत - नागा

    इस दौरान नागा चैतन्य शोभिता धुलिपला संग अपने रिश्ते और निजी जीवन को लेकर भी बात की। नागा ने बताया कि जब लोगों को पता चला कि वो शोभिता को डेट कर रहे हैं तो उन्होंने उसके खिलाफ नफरत फैलाना शुरू कर दिया। हालांकि शोभिता ने जिस तरह इसे हैंडल किया इसके लिए उन्होंने शोभिता की तारीफ की। चेय ने कहा, “वास्तव में मुझे उसके लिए बुरा लग रहा है। उसकी कोई गलती नहीं थी और जो कुछ भी उसके रास्ते में आया, वह उसकी हकदार नहीं थी।"

    नागा के साथ हो रहा अपराधी जैसा व्यवहार

    नागा चैतन्य ने आगे कहा- 'मैं ग्रेस के साथ आगे बढ़ा हूं। उन्होंने (सामंथा) भी ग्रेस के साथ मूव ऑन किया है। हम अपनी जिंदगी जी रहे हैं। मुझे फिर से प्यार मिला और मैं बहुत खुश हूं। ऐसा नहीं है कि ये केवल मेरी लाइफ में हो रहा है, तो फिर मेरे साथ अपराधी जैसा व्यवहार क्यों।'

    “ऐसा नहीं है कि मुझे इस पर निराशा नहीं हुई। मुझे बुरा लग रहा है कि ऐसा हुआ लेकिन हर चीज किसी कारण से होती है। अगर आप कोशिश करते हैं और प्रोग्रेस करते हैं तो आपको जल्द ही सही रास्ता मिल जाएगा। मेरे साथ ऐसा हुआ है।" नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया। नागा चैतन्य अब शोभिता धूलिपाला से शादी कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: मूव ऑन करने वालों से Samantha Ruth Prabhu को होती है जलन? कहा - मैंने बहुत कुछ झेला...