Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिना सर्जरी के...', Mahima Chaudhary की बेटी की हुई 421 मिलियन फॉलोअर्स वाली इस हॉलीवुड सिंगर से तुलना

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 08:49 PM (IST)

    कई सालों तक गायब रहने के बाद महिमा चौधरी एक बार फिर से बतौर एक्टर अपनी दूसरी पारी खेल रही हैं। वह हाल ही में फिल्म नादानियां में नजर आईं। बीते दिन फिल्म की स्क्रीनिंग हुई लेकिन उनकी पूरी लाइमलाइट उनकी बेटी अरयाना को मिल गई। परदेस एक्ट्रेस की बेटी को देखकर फैंस को हॉलीवुड की ये सफल सिंगर याद आ गई।

    Hero Image
    महिमा चौधरी की बेटी अरयाना की फोटो हुई वायरल/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में बॉलीवुड के सितारे जहां भी अपने किड्स के साथ जाते हैं, तो वहां उनसे ज्यादा उनके बच्चों की चर्चा शुरू हो जाती है। कई एक्ट्रेसेज के बच्चों को तो सोशल मीडिया यूजर्स भी देखकर पूरी तरह हैरान रह जाते हैं, क्योंकि उन्हें देखकर बिल्कुल ऐसा एहसास होता है मानों 90 के वही एक्टर्स दोबारा लौटकर आ गए हो। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    90 और 2000 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस महिमा चौधरी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। काफी सालों तक लाइमलाइट से दूर रहने वाली महिमा चौधरी ने कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' के साथ अपनी दूसरी पारी शुरू की। इस फिल्म के बाद अब वह हाल ही में खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान स्टारर फिल्म 'नादानियां' में नजर आ रही हैं। जिसकी मुंबई में स्क्रीनिंग रखी गई। इस इवेंट को महिमा चौधरी ने अपनी बेटी के साथ अटेंड किया। इस इवेंट पर महिमा चौधरी की बेटी को देखकर सब दंग रह गए और उनकी तुलना हॉलीवुड सिंगर से कर डाली।

    इस हॉलीवुड सिंगर की तरह दिखती हैं अरयाना चौधरी

    'नादानियां' की स्क्रीनिंग से वायरल हुई महिमा चौधरी की बेटी अरयाना चौधरी की वीडियो देखने के बाद फैंस उन पर से निगाहें नहीं हटा पा रहे हैं। उनकी एक झलक देखने के बाद फैंस महिमा की बेटी के गुड लुक्स की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: Mahima Chaudhry के चेहरे में घुस गए थे 67 कांच के टुकड़े, हादसे को लेकर Ajay Devgn से की थी विनती

    कोई उन्हें अपनी मम्मी महिमा की टू कॉपी बता रहा है, तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अरयाना बिल्कुल हॉलीवुड की फेमस सिंगर सेलेना गोमेज की तरह दिखती हैं। एक यूजर ने लिखा, "ये सेलेना गोमेज की बेटी है क्या? दूसरे यूजर ने लिखा, "यस ये बिल्कुल सेलेना गोमेज की तरह लग रही है, लेकिन किसी की तुलना नहीं करनी चाहिए"। एक अन्य यूजर ने लिखा, "महिमा चौधरी की बेटी तो सेलेना गोमेज से भी ज्यादा खूबसूरत हैं"। 

    mahima choudhary daughter

    Photo Credit: Instant Bollywood Instagram 

    महिमा चौधरी अक्सर शेयर करती हैं बेटी के साथ वीडियो 

    एक यूजर ने तो महिमा चौधरी की बेटी को प्यारी सी डॉल बताया। आपको बता दें कि 'परदेस' एक्ट्रेस महिमा चौधरी अक्सर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी के साथ फोटो और मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं।

    Photo Credit- Instagram 

    एक्ट्रेस की बेटी 17 साल की हैं और काफी स्टाइलिश हैं। महिमा की बेटी सोशल मीडिया पर भी हैं, जहां उनके 29 हजार के करीब फॉलोअर्स हैं। हालांकि, उनकी बेटी का अकाउंट प्राइवेट है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Mahimachaudhry (@mahimachaudhry1)

    महिमा की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 1997 में शाह रुख खान के अपोजिट सुभाष घई की फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने दिल क्या करे, प्यार कोई खेल नहीं, कुरुक्षेत्र, लज्जा, धड़कन जैसी कई यादगार फिल्में ऑडियंस को दी। 

    यह भी पढ़ें: Mahima Chaudhary Birthday: करियर की पीक पर कार एक्सीडेंट, फिर कैंसर से जंग, संघर्ष से भरी रही रियल लाइफ