'माय फ्रेंड गणेशा' का आशू बन गया एक खूबसूरत हसीना, 26 साल की उम्र में बोल्डनेस देख उड़ जाएगे होश
बॉलीवुड में कई ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट आए हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस को काफी हैरान किया है। एक ऐसे ही बाल कलाकार के बारे में आपको बता रहे हैं जो कभी अलविदा ना कहना से लेकर माय फ्रेंड गणेशा जैसी फिल्मों में नजर आ चुका है। क्या आपको पता है कि आज ये बच्चा अपनी कातिलाना अदाओं से सबको दीवाना बना देता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जो बचपन से ही काम कर रहे हैं। अवनीत कौर से लेकर जन्नत जुबैर और सिद्धार्थ निगम, रीम शेख सहित कई बाल कलाकार अब मेन लीड एक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं, इन्हीं में से कई ऐसे हैं, जिन्होंने बचपन के दौर में लड़की होकर लड़के का किरदार भी पर्दे पर इतनी शिद्दत से निभाया की कोई उनके बीच डिफरेंस ही नहीं कर सका।
उन्हीं बाल कलाकारों में से एक नाम माय फ्रेंड गणेशा के एक्टर का है, जो ऑनस्क्रीन शाह रुख खान और प्रीति जिंटा के बेटे का किरदार निभाया चुका है। अब ये बाल कलाकार काफी बढ़ा हो चुका है और एक खूबसूरत हसीना में बदल गया है। कौन है आशु का किरदार निभाने वाला ये बच्चा, चलिए जानते हैं:
बचपन में फेवरेट लड़का बनकर इस एक्ट्रेस ने जीता था दिल
आज भी गूगल (Google) पर लोग इस एक्ट्रेस के जेंडर को लेकर सवाल करते हैं। कई लोग ये जानना चाहते हैं कि माय फ्रेंड गणेशा में वह चाइल्ड एक्टर लड़की थी या लड़का। तो चलिए इसका जवाब हम आपको दे देते हैं। वास्तु शास्त्र, कभी अलविदा न कहना, आर्यन और माय फ्रेंड गणेशा में नजर आने वाला ये बच्चा कोई लड़का नहीं, बल्कि एक्ट्रेस एहसास चन्ना हैं।
यह भी पढ़ें- Hostel Daze 4 Review: खत्म हुई हॉस्टल लाइफ, एहसास चन्ना और निखिल विजय ने बनाया फिनाले यादगार
Photo Credit- Instagram
एहसास ने इंडस्ट्री में जब बाल कलाकार के रूप में कदम रखा था, तो उन्होंने पर्दे पर सिर्फ लड़के का किरदार अदा किया था। हालांकि, अब वह 26 साल की हो चुकी हैं और काफी ग्लैमरस भी दिखती हैं।
मिलियंस में हैं एहसास चन्ना के फॉलोअर्स
एहसास चन्ना ने साल 2017 में फिल्म रुख के बाद बॉलीवुड से तो ब्रेक के लिया है, लेकिन एक्टिंग की दुनिया में वह अभी भी लगातार एक्टिव हैं। एहसास सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके तकरीबन 3 मिलियन यानी कि 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमर और बोल्ड साइड फैंस को दिखाने से पीछे नहीं रहतीं।
Photo Credit- Instagram
चाहत ने इंस्टाग्राम पर 2000 से ज्यादा फोटोज डाली हुई हैं, जिसमें से कुछ तो काफी बोल्ड हैं और कुछ ट्रेडिशनल वीयर में हैं। उनके एक्सट्रीम ग्लैमर और कातिलाना लुक्स को देखने के बाद फैंस ये यकीन नहीं कर पाते हैं कि यह वही ऑनस्क्रीन लड़का है।
जीतू भैया के साथ कोटा फैक्ट्री में आई थीं नजर
बचपन से ही काम कर रहीं एहसास चन्ना ने बॉलीवुड से लेकर टीवी और शॉर्ट फिल्मों तक में काम किया है। अब वह अधिकतर ओटीटी पर सीरीज में नजर आती हैं। साल 2018 में 'गर्ल्स होस्टल' से अपनी शुरुआत करने वाली एहसास कोटा फैक्ट्री में शिवांगी के किरदार में नजर आ चुकी हैं।
Photo Credit- Instagram
इसके अलावा उन्होंने होस्टल डेज, मिसमैच जैसी सीरीज में भी काम किया है। वह जल्द ही ओ साथी रे में नजर आएंगी, जो ओटीटी पर रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- 'जीतू भैया' ने मचाया भौकाल, 'Kota Factory 3' का ट्रेलर देख बोले फैंस- रोंगटे खड़े करने वाला है सीजन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।