Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जीतू भैया' ने मचाया भौकाल, 'Kota Factory 3' का ट्रेलर देख बोले फैंस- रोंगटे खड़े करने वाला है सीजन

    Updated: Tue, 11 Jun 2024 10:59 AM (IST)

    ओटीटी पर जितेंद्र कुमार पंचायत 3 के साथ पहले से ही धमाका मचा रहे हैं। अब कोटा फैक्ट्री के तीसरे सीजन से एक बार फिर वह अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाते नजर आ रहे हैं। शो का तीसरा सीजन रिलीज किया जा चुका है जिसे देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। कोटा फैक्ट्री 3 में एक बार फिर जीतू भैया बनकर जितेंद्र कुमार लौटे हैं।

    Hero Image
    'कोटा फैक्ट्री 3' ट्रेलर रिलीज. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kota Factory 3 Trailer Reactions: नेटफ्लिक्स ने इस महीने की अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज 'कोटा फैक्ट्री 3' का ट्रेलर जारी कर दिया है। 'पंचायत 3' के सचिव जी अब कोटा में आईआईटी कोचिंग सेंटर की कमान संभालते नजर आएंगे। 'सचिव' से 'टीचर' तक का सफर तय कर चुके जितेंद्र कुमार 'कोटा फैक्ट्री 3' में एक बार फिर 'जीतू सर' नहीं 'जीतू भैया' बन कर सामने आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कोटा फैक्ट्री 3' का ट्रेलर रिलीज

    ओटीटी पर 'कोटा फैक्ट्री 3' की रिलीज डेट का एलान हो चुका है। इसी के साथ ट्रेलर की झलक भी सामने आ चुकी है। अपने 'जीतू भैया' को देख एक बार फिर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। राजस्थान के कोटा पर आधारित ये वेब सीरीज, NEET - JEE की तैयारी कर रहे छात्रों के संघर्ष और मेहनत को दिखाती है, जिसमें 'जीतू भैया' का भी हाथ है।

    ट्रेलर देख एक्साइटेड हुए फैंस

    ट्रेलर में स्टूडेंट्स की परेशानी, उनकी कन्फ्यूजन और भविष्य को लेकर टेंशन देखने को मिली है। TVF की मोस्ट लव्ड सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' के तीसरे सीजन का ट्रेलर देख फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। शो के एक फैन ने कमेंट किया, 'ये टीवीएफ का शो है, कंटेंट की गारंटी ले सकता हूं।'

    'रोंगटे खड़े कर देगा ये सीजन'

    एक अन्य ने कमेंट किया, 'कोटा के अगले सीजन के लिए अपनी एक्साइटमेंट नहीं रोक सकता। हमने पहले से ही एग्जाम ड्रामा का बहुत सारा स्ट्रेस देखा है।' एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'ये सीजन रोंगटे खड़े कर देगा...NEET की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए ये शो हार्ड रियलिटी लेकर आएगा।'

    ट्रेलर देख रो दिए फैंस

    नेटफ्लिक्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए ट्रेलर पर कुछ यूजर्स ने ये भी लिखा कि इसे देख उनकी आंखों में आंसू आ गए। 

    इस दिन रिलीज होगा शो

    'कोटा फैक्ट्री 3' नेटफ्लिक्स पर 20 जून को रिलीज हो रहा है।

    यह भी पढ़ें: Kota Factory 3 Trailer: नये ज्ञान और जुनून के साथ 'जीतू भैया' ने किया बवाल, दमदार है 'कोटा फैक्ट्री 3' का ट्रेलर