Move to Jagran APP

'मिनी इंडिया की तरह है हमारा घर', अमिताभ बच्चन ने Kaun Banega Crorepati 15 में अपनी फैमिली को बताया बेस्ट

Kaun Banega Crorepati 15 अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 (Kaun Banega Crorepati 15) के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट चट्टोपाध्याय अपनी फैमिली के बारे में बात करते नजर आए है। ऐसे में उन्होंने बिग बी से भी मजेदार सवाल किया और अभिनेता ने अपने परिवार को मिनी इंडिया बताया।

By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavPublished: Wed, 25 Oct 2023 07:21 PM (IST)Updated: Wed, 25 Oct 2023 07:21 PM (IST)
अमिताभ बच्चन का परिवार (Photo Credit Instagarm)

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों टीवी का फेमस  शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 (Kaun Banega Crorepati 15) में नजर आ रहे हैं। शो में अब तक कई कंटेस्टेंट और सेलेब्स नजर आ चुके हैं। इस शो से अब तक कई लोगों लखपति बने तो वहीं कुछ करोड़पति भी बने हैं।

ये शो इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। इस शो के  लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट चट्टोपाध्याय अपनी फैमिली के बारे में बात करते नजर आए है। ऐसे में उन्होंने बिग बी से भी मजेदार सवाल किया और अभिनेता ने अपने परिवार को 'मिनी इंडिया' बताया।

यह भी पढ़ें- Saudagar 1973: अमिताभ बच्चन की ये फ्लॉप फिल्म गई थी Oscar, बिग बी ने निभाया गुड़ बेचने वाले का किरदार

'हमारा घर मिनी इंडिया की तरह'

कौन बनेगा करोड़पति शो में अमिताभ बच्चन ने फैमिली वीक इंट्रोड्यूस किया है। कंटेस्टेंट चट्टोपाध्याय बिग बी के साथ हॉट सीट पर नजर आए। ऐसे में उन्होंने कंटेस्टेंट कहते हैं कि वो पत्नी-बहू के झगड़े में सैंडविच बन जाते हैं। ऐसे में उन्होंने बिग बी से पूछा कि क्या आपके घर में भी ऐसा होता है।

इसके जवाब में अभिनेता ने कहा, मैं समझ सकता हूं, मैं भी घर में सभी के बीच मैं सैंडविच बन जाता हूं, लेकिन मुझे जो चीज पसंद है वो ये कि मेरी फैमिली बहुत डाइवर्स है। मेरी बेटी की शादी पंजाबी फैमिली में हुई है और बेटे की शादी साउथ में। मेरे घर में देश की अलग-अलग जगहों से लोग हैं। हमारा घर मिनी इंडिया की तरह है और यह हमें पसंद है।

कौन है अमिताभ बच्चन के दामाद

बता दें कि अमिताभ बच्चन की बहू यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय साउथ की रहने वाली हैं। उनका जन्म मैंगलोर, कर्नाटक में हुआ था। उनके जन्म के कुछ साल बाद एक्ट्रेस का परिवार मुंबई में आकर बस गया था।

वहीं बिग बी के दामाद निखिल नंदा पंजाबी फैमिली से है। वह भारत के जाने-माने बिजनेसमैन हैं। 16 फरवरी 1997 को श्वेता बच्चन को निखिल नंदा की शादी हुई थी।  निखिल नंदा लाइमलाइट से काफी दूर रहते हैं। बता दें, निखिल नंदा बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा के बेटे हैं।

यह भी पढ़ें- 33 साल बाद मचेगा धमाल, 'थलाइवा 170' में दिखेगा अमिताभ बच्चन-रजनीकांत का जलवा, सोशल मीडिया पर छायी ये फोटो

अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म

बिग बी के वर्क फ्रंट की बात करे तो हाल ही में फिल्म गणपत में नजर आए थे। जो पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई। अब जल्द ब्रह्मास्त्र 2, 'सेक्शन 84', कल्कि 2898AD, तेरा यार हूं मैं, बटरफ्लाई, थलाइवर 170 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.