Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saudagar 1973: अमिताभ बच्चन की ये फ्लॉप फिल्म गई थी Oscar, बिग बी ने निभाया गुड़ बेचने वाले का किरदार

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Tue, 24 Oct 2023 04:59 PM (IST)

    बॉलीवुड शंहशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। हालांकि बिग बी कुछ फिल्में फ्लॉप भी रही हैं। आज हम आपसे अमिताभ की एक ऐसी फ्लॉप के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जो ऑस्कर के लिए भेजी गई थी। इस मूवी का नाम सौदागर था। आइए अमिताभ बच्चन की सौदागर के बारे में कुछ अनसुने तथ्य जानते हैं।

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन की सौदागर के अनसुने किस्से (Photo Credit-Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) किली अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। 50 दशक के लंबे फिल्मी करियर के दौरान बिग बी एक से एक शानदार फिल्म की हैं। अमिताभ के लिए फिल्मी सफर शुरुआत में आसान नहीं रहा था और एक्टर की कई फिल्में असफल साबित हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज इस लेख में हम अभिनेता की एक फ्लॉप फिल्म 'सौदागर' (Saudagar-1973) के बारे में बात करने जा रहे हैं। बिग बी ये मूवी बेशक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन उनकी ये पहली भारत की ओर से ऑस्कर के लिए ऑफिशियल एंट्री बनी थी।

    'सौदागर' के 50 साल हुए पूरे

    साल 1973 में डायरेक्टर सुधेन्दु रॉय के निर्देशन में बनी फिल्म 'सौदागर' में अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे। इस मूवी में अमिताभ के साथ दिग्गज एक्ट्रेस रहीं नूतन भी अहम किरदार में मौजूद रहीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था कि लेकिन नूतन और अमिताभ की जोड़ी ने अपनी कमाल की एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता।

    खास बात ये है कि अमिताभ बच्चन की 'सौदागर' को अब रिलीज के 50 साल का लंबा समय हो गया है। बता दें कि 'सौदागर' फिल्म की कहानी मशहूर लेखक रहे नरेंद्रनाथ मित्र की कहानी रस पर आधारित है।

    अमिताभ निभाया गुड़ बेचने वाला का किरदार

    अपने फिल्मी करियर की शुरुआती दिनों में अमिताभ बच्चन में कई फिल्मों में अलग-अलग तरह के कई किरदार निभाए। उनमें से एक फिल्म रही 'सौदागर'। इस मूवी में अमिताभ ने एक गुड़ बेचने वाले की भूमिका निभाई, जिसका नाम मोती होता है।

    मोती वह शख्स है, जो अपना पेट पालने के लिए ठेके पर खजूर का रस निकलता है और गुड बनवाकर बेचता है। 'सौदागर' सफल नहीं हुई, लेकिन बिग बी का ये रोल हमेशा के लिए चर्चा का विषय बन गया।

    ये भी पढ़ें- Shammi Kapoor ने 18 फ्लॉप के बाद इस मूवी से किया जोरदार कमबैक, पहली बार दिखा एक्टर का डांस स्टाइल

    फिल्म के गाने शानदार

    एक फ्लॉप फिल्म होने के बावजूद 'सौदागर' के बारे में चर्चा खत्म होने का नाम नहीं लेती है। इस फिल्म कहानी भी ठीक-ठाक रही। लेकिन उससे ज्यादा सौदागर के गाने फैंस को काफी पसंद आए। आशा भोसले की मधुर आवाज में 'सजना है मुझे सजना के लिए', किशोर कुमार का 'हर हसीन चीज का', लता मंगेशकर का 'तेरा मेरा साथ रहे' जैसे गानों ने इस फिल्म को हमेशा के लिए यादगार बना दिया।

    'सौदागर' के 'सजना है मुझे सजना के लिए' गाने को कई बार रीमेक किया जा चुका है। इस फिल्म के संगीत के सरताज रवींद्र जैन रहे।

    अमिताभ की पहली ऑस्कर फिल्म

    'सौदागर' अमिताभ बच्चन के लिए बेहद खास फिल्म साबित हुई थी। सुधेन्दु रॉय की 'सौदागर' बतौर लीड एक्टर अमिताभ की पहली ऐसी मूवी है, जो फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े फिल्मी अवॉर्ड ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री बनी थी।

    हालांकि बिग बी 'सौदागर' ऑस्कर में ज्यादा लंबा सफर तया नहीं कर पाई, लेकिन एक्टर के लिए मूवी उनके करियर में एक नया अध्याय लिख गई।

    'सौदागर' की ये एक्ट्रेस बनीं रामायण का यादगार किरदार

    अमिताभ बच्चन और नूतन के अलावा फिल्म 'सौदागर' में हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस पदमा खन्ना ने मुख्य भूमिका अदा की थी। इस फिल्म से अपनी कमाल की अदाकारी से पदमा ने हर किसी को प्रभावित किया।

    बहुत कम लोगों की इस बात की जानकारी है कि पदमा ने रामानंद सागर के पॉपुलर टीवी सीरियल रामायण में कैकेयी किरदार अदा कर फैंस के दिलों में अपनी खास पहचान बनाई।

    ये भी पढ़ें- Yahudi: जब रोमन प्रिंस बन दिलीप कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, जानिए 'यहूदी' के दिलचस्प किस्से